22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:सड़क पर जलजमाव ने रोके रिश्तेदारों के कदम

प्रखंड के शंकरपुर पंचायत के पोखार भिंडा नवका टोल वार्ड 13 में पिछले कई वर्षों से सड़कों पर जल जमाव है.

Samastipur News:शिवाजीनगर : प्रखंड के शंकरपुर पंचायत के पोखार भिंडा नवका टोल वार्ड 13 में पिछले कई वर्षों से सड़कों पर जल जमाव है. इससे लोगों को परेशानियों का सामना उठाना करना पड़ रहा है. पानी से दुर्गंध निकलने के साथ घरों में मच्छरों की संख्या बढ़ गई है. ग्रामीण विष्णुदेव मंडल, बोधू यादव, राम उदगार मंडल, श्याम पंडित, विश्वनाथ पंडित, उमा पंडित, राम शगुन पंडित, रामभरोस यादव, हीरा यादव, रोशन कुमार, सुखदेव पंडित, दुखा पंडित, नीतीश कुमार, नवीन कुमार, मिथुन कुमार, गुलशन कुमार, मनोज पंडित, उमेश मंडल, छोटू पंडित, अरविंद पंडित, गंगा पंडित, जगदीश पंडित, बसंत पंडित, बच्चादाय देवी, सुमित्रा देवी, परमिला देवी, रामफूल देवी, विमल देवी आदि ने बताया कि गांव में पिछले तीन-चार वर्षों से सड़कों पर जल जमाव की समस्या बनी हुई है. सड़कों पर निकलना मुश्किल हो जाता है. जल जमाव समस्या कारण गांव में अब रिश्तेदार भी आना पसंद नहीं करते. शादी-विवाह सहित अन्य कार्यों के लिए लोग गांव में आना पसंद नहीं करते हैं. महिलाओं ने बताया कि चुनाव में बतायेंगे. मुखिया से लेकर जनप्रतिनिधि, बीडीओ, पंचायत सचिव तक आवेदन दे चुके हैं. लेकिन गांव में जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने को लेकर कोई आगे नहीं आये हैं. बीडीओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि अगर इस तरह की समस्या है तो पंचायत के पदाधिकारी को गांव भेज कर समस्या की जानकारी लेकर जल्द लोगों को इस समस्या से निदान दिलाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel