पूसा : प्रखंड के चंदौली चकहाजी में श्रीरामचंद्र सेवा ट्रस्ट की ओर से आयोजित सम्मान समारोह सह जेडीयू सदस्यता अभियान चलाया गया. मुख्य अतिथि सूचना एवं जन संपर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि शिक्षा से लेकर किसी भी प्रकार की सहायता की जरूरत हो, वे हमेशा उपलब्ध रहेंगे. इस तरह का कार्यक्रम समाज में सकारात्मक संदेश भेजता है. ट्रस्ट के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिंह ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का क्षण है. सम्मानित होने वाले छात्रों में अभिषेक कुमार (मैट्रिक टॉपर), विवेक कुमार (मैट्रिक टॉपर), स्वीटी कुमारी (इंटर टॉपर), संदीप कुमार (इंटर टॉपर), संजू कुमारी (नवनियुक्त शिक्षक), दीपक कुमार (नवनियुक्त शिक्षक), बृजेश कुमार राय शामिल हैं. इस अवसर पर कई लोगों ने जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर राकेश कुशवाहा, उमेश शर्मा, देवनारायण सिंह, ताराचंद मेहता, मुखिया प्रतिनिधि शैलेश झा, मण्डल अध्यक्ष चंदौली सुरेन्द्र सिंह, कौशल सिंह, रामजी सिंह, विजय सिंह, व्यासजी, राम कुमार सिंह, कमलेश सिंह, अखिलेश सिंह, अवधेश सिंह, अशोक सिंह, अनिल सिंह, ओम प्रकाश कुशवाहा, रविकान्त, विकास कुमार, अमित गोस्वामी, अजय कुमार थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है