25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:ग्रीष्मावकाश के बाद स्कूल खुलने पर स्वागत सप्ताह का होगा आयोजन

ग्रीष्मावकाश के बाद जिले की सभी सरकारी विद्यालय 23 जून से खुल जायेंगे. विद्यालय खुलने पर स्वागत सप्ताह का आयोजन किया जाएगा.

– सोमवार से सुबह 9:30 से शाम 4 बजे तक होगा विद्यालय का संचालन

Samastipur News: समस्तीपुर : ग्रीष्मावकाश के बाद जिले की सभी सरकारी विद्यालय 23 जून से खुल जायेंगे. विद्यालय खुलने पर स्वागत सप्ताह का आयोजन किया जाएगा. स्वागत सप्ताह के दौरान सभी सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में प्रत्येक दिन अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जाएगी. वहीं कार्यक्रम के आखिरी दिन अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन कर स्वागत सप्ताह का समापन किया जाएगा. बताया जाता है कि इस बार शिक्षा विभाग ने निजी विद्यालयों के तर्ज पर ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय खुलने पर स्वागत सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है. जिसे लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय खुलते ही स्वागत सप्ताह मनाने का निर्देश दिया है. डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय ने बताया कि स्वागत सप्ताह मनाने का मुख्य मकसद गर्मी की छुट्टी के बाद विद्यालय खुलने पर छात्रों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ानी है. विभाग का मानना है कि गर्मी की छुट्टी के कारण लगभग 23 दिनों तक विद्यालय बंद था. ऐसे में विद्यालय आने की निरंतरता टूट जाती है. छात्र विद्यालय जाने से कतराते हैं. जिसे देखते हुए विद्यालय आने के साथ पढ़ाई में रूची बढ़ाने को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा स्वागत सप्ताह मनाने का पहल किया गया है. इसका मुख्य मकसद विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाना है. इस कार्यक्रम के तहत सप्ताह के छह दिनों के लिए अलग-अलग गतिविधियां तैयार की गई है. ताकि गतिविधियों के माध्यम से छात्रों को विद्यालय आना बोझ न लगे. साथ ही विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति भी शत प्रतिशत हो. वहीं छात्रों में पढ़ाई के प्रति रूची भी बढ़े. मिली जानकारी के अनुसार स्वागत सप्ताह के प्रथम दिन 23 जून सोमवार को विद्यालयों की साफ-सफाई करा कर उसे सजाया जाएगा. इस दौरान विद्यालय पहुंचने वाले बच्चों का फूल-माला के साथ शिक्षक अभिनंदन करेंगे. जिले के सभी प्रारंभिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों का संचालन अब ग्रीष्मावकाश के बाद फिर से पुराने समय पर होगा. आदेश के अनुसार 23 जून से सभी स्कूल सुबह 9:30 बजे से दोपहर 4 बजे तक चलेंगे. नए टाइम-टेबल के अनुसार स्कूल सुबह 9:30 बजे शुरू होंगे. 9:30 से 10 बजे तक प्रार्थना, बिहार गीत, सामान्य ज्ञान, समाचार वाचन और परिचर्चा होगी. इस दौरान बच्चों की पोशाक, बाल और नाखून की जांच भी की जाएगी. सभी शिक्षक, शिक्षिका और शिक्षकेतर कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी. राष्ट्रगान ‘जन-गण-मन’ से इस सत्र का समापन होगा. इस कार्यक्रम में लाउडस्पीकर का प्रयोग जरूरी रहेगा. इसके बाद पहली घंटी 10 बजे से 10:40 तक, दूसरी 10:40 से 11:20 तक, तीसरी 11:20 से 12 बजे तक और चौथी घंटी मध्याह्न भोजन के बाद 12:40 से 1:20 बजे तक चलेगी. पांचवीं घंटी 1:20 से 2 बजे तक, छठवीं 2 से 2:40 बजे तक, सातवीं 2:40 से 3:20 बजे तक और आठवीं घंटी 3:20 से 4 बजे तक होगी. इसके बाद छुट्टी होगी हर कक्षा के लिए खेलकूद, संगीत, नृत्य या पेंटिंग की एक घंटी अनिवार्य रूप से तय की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel