Samastipur News:रोसड़ा : आंधी एवं ओले गिरने से एक ओर जहां किसानों के खेत में लगा मक्के व गेहूं की फसल बर्बाद हो गया. दूसरी ओर दर्जनों बड़े-बड़े पेड़ गिरने से विद्युत पोल व तार को काफी नुकसान हुआ. चदरापोश झोपड़ी हवा में उड़ गये. जान-माल की क्षति नहीं हुई है. वैसे तो गुरुवार की रात के 8 बजे के बाद करीब 1 घंटे तक झमाझम बारिश हुई. इसके बाद रात्रि करीब 1:00 बजे आंधी व बारिश के साथ ओले गिरने लगे. हवा इतनी तेज थी कि छोटी-छोटी वस्तुएं हवा के रफ्तार के साथ उड़ने लगे. आंधी के कारण शारदा नगर में विद्युत केबल तार गिर पड़ा. मुक्तिधाम के निकट पेड़ गिरने से विद्युत पोल धराशायी हो गया. कोर्ट कैंपस में भी पोल टूट कर गिर पड़ा. इसके अलावा शशि कृष्णा कॉलेज के निकट हाई वोल्टेज तार पेड़ पर गिरने से पोल व तार नीचे गिर पड़ा. वहीं भीरहा रोड, अनुमंडल रोड,शिवाजीनगर रोड आदि जगह पर भी कई पेड़ गिर पड़े.जिससे विद्युत सेवा प्रभावित रही. हालांकि विभाग के जेई एवं मिस्त्री ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरे पेड़ व पोल को ठीक करने में जुट गये. करीब 10 घंटे बाद विद्युत सेवा बहाल कर दी गई. परंतु कुछ जगहों पर अभी भी पोल व तार को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है. दूसरी ओर किसानों के खेत में लगे गेहूं की तैयार फसल पूरी तरह से हवा के तेज झोंके से जमीन पकड़ लिया. मक्के की फसल भी सो गई. अन्य फसलें भी प्रभावित रही. मवेशी एवं अन्य पशुओं के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में बने अधिकतर शेड हवा में उड़ गये. जिससे लोगों को काफी नुकसान हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है