23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Crime news from Samastipur:मेरठ की घटना की यादें हुईं ताजा, मुसापुर में पत्नी ने पति को चाकू मारकर सीने पर बैठकर जहर पिलाया

बिहार के समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के मुसापुर पंचायत के वार्ड 09 में शुक्रवार की सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक पत्नी ने अपने पति को न केवल चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया

सरायरंजन (समस्तीपुर): मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में 3 मार्च, 2025 की रात को सौरभ राजपूत की हत्या हुई थी. यह मामला अभी लोगों के जेहन में घूम ही रहा था कि ठीक एक महीने बाद ही बिहार के समस्तीपुर में पत्नी की करतूतें भी सामने आयी है. लोग इस घटना के बाद काफी असहज महसूस कर रहे हैं. इस घटना के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इलाके में सनसनी फैल गयी है. फिलहाल जख्मी पति का इलाज चल रहा है.

घटहो स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया

बिहार के समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के मुसापुर पंचायत के वार्ड 09 में शुक्रवार की सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक पत्नी ने अपने पति को न केवल चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, बल्कि उसके बाद उसके सीने पर बैठकर उसे जहर भी खिला दिया. घायल पति की पहचान विक्रम कुमार सिंह के रूप में हुई है, जिसे गंभीर हालत में घटहो स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हृदयविदारक घटना ने उत्तर प्रदेश के मेरठ में हाल ही में हुई एक ऐसी ही घटना की याद दिला दी है, जहां एक पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी थी.

किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद पत्नी ने आपा खो दिया

यह खौफनाक वारदात उस समय हुई जब विक्रम कुमार सिंह अपने घर पर थे. बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद पत्नी ने आपा खो दिया. प्रत्यक्षदर्शी और जख्मी विक्रम के बच्चों व भाई के अनुसार, उनकी मां ने उनके सामने ही पिता पर चाकू से हमला कर दिया. जब विक्रम घायल होकर गिर पड़े, तो उनकी पत्नी ने उनके सीने पर बैठकर उन्हें जहर पिला दिया, जिससे वह तुरंत बेहोश हो गए. घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों ने विक्रम को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है.घटना की सूचना मिलते ही घटहो थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने वहां से चाकू और जहर का डब्बा बरामद कर लिया है. हालांकि, समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग इस बर्बर कृत्य पर हैरानी जता रहे हैं.

इस घटना से जुड़े दो मुख्य बिंदु:

बच्चों के सामने वारदात:

इस घटना की सबसे दुखद पहलू यह है कि यह पूरी वारदात विक्रम कुमार सिंह के अपने बच्चों के सामने हुई. बच्चों ने अपनी आंखों से अपनी मां को अपने पिता पर जानलेवा हमला करते हुए देखा, जिसका उनके कोमल मन पर गहरा आघात पहुंचा होगा. इस घटना ने बच्चों की सुरक्षा और पारिवारिक रिश्तों की संवेदनशीलता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

मेरठ की घटना से समानता:

मुसापुर की यह घटना हाल ही में मेरठ में हुई एक ऐसी ही घटना की याद दिलाती है, जहां एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी थी. इस तरह की घटनाएं समाज में बढ़ती हुई हिंसा और रिश्तों में कड़वाहट को दर्शाती हैं. यह सोचने का विषय है कि आखिर क्यों रिश्तों में इतनी कड़वाहट और हिंसा बढ़ रही है कि जीवनसाथी ही एक-दूसरे के जान के दुश्मन बन रहे हैं.

पुलिस मामले की जांच कर रही है

मुसापुर की इस घटना ने एक बार फिर पारिवारिक रिश्तों की नाजुकता और समाज में बढ़ती हुई आपराधिक प्रवृत्ति की ओर ध्यान आकर्षित किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही इस जघन्य अपराध के पीछे की सच्चाई सामने आएगी और दोषी को कानून के अनुसार सजा मिलेगी. फिलहाल, सभी की निगाहें घायल विक्रम कुमार सिंह के स्वास्थ्य पर टिकी हुई हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel