22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:चुनाव जीतने के लिए बूथ जीतना अनिवार्य : अनिल हेगड़े

चुनाव जीतने के लिए बूथ जीतना अनिवार्य है. बीएलए और बीएलए टू मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण पर नजर रखें. इसी पर चुनाव का बहुत हद तक परिणाम निर्भर करता है. य

Samastipur News: मोरवा : चुनाव जीतने के लिए बूथ जीतना अनिवार्य है. बीएलए और बीएलए टू मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण पर नजर रखें. इसी पर चुनाव का बहुत हद तक परिणाम निर्भर करता है. यह बातें कहीं राज्यसभा सांसद अनिल हेगड़े ने. चकलालशाही चौक पर आयोजित विधानसभा स्तरीय बीएलए टू की बैठक को संबोधित करते हुए शनिवार को राज्यसभा सांसद ने कहा कि हर बूथ पर सक्रिय कार्यकर्ता की मौजूदगी अनिवार्य है. इससे पहले पूर्व विधायक विद्यासागर सिंह निषाद, जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, अनस रिजवान, अंजनी कुशवाहा, जयनाथ ठाकुर, विश्वनाथ सिंह राकेश आदि ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया. संचालन कुमार समर्पण ने किया. अध्यक्षता सर्वेन्दू कुमार शरण ने की. मौके पर पूर्व विधायक विद्यासागर सिंह निषाद ने सरकार की उपलब्धियां की चर्चा करते हुए बताया कि गत 20 साल में बिहार में ऐतिहासिक परिवर्तन हुए हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली आदि के क्षेत्र में आज बिहार रोल मॉडल बन रहा है. आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन काफी बेहतर हो इसके लिए बीएलए टू की पूरी जिम्मेवारी बनती है कि बूथ लेवल तक सक्रिय कार्यकर्ताओं को वोटिंग की जिम्मेवारी सौंपी जाये. हर घर से मतदाता वोट गिराने बूथों तक पहुंचे इसकी खास निगरानी जरूरी है. मृतक और फर्जी वोटर को मतदाता सूची से अलग करने में सहयोग करें. वास्तविक वोटरों का नाम मतदाता सूची में जुड़े इसको लेकर अभियान शुरू करें. पूर्व विधायक ने कहा कि एक ओर राजद में परिवारवाद का बोलबाला है वहीं जदयू में नीतीश कुमार के लिए पूरा बिहार ही उनका परिवार है. इससे पहले जिलाध्यक्ष श्री राय ने संबोधित करते हुए कहा कि मोरवा जदयू का ही सीट रहेगा. आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी यहां से बेहतर प्रदर्शन करेगा. बूथों तक की जवाबदेही युवा वर्ग उठाएं. हर घर से वोटर बूथों तक पहुंचे इसका विशेष ख्याल रखें. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. सभी कार्यकर्ता अभी से बूथ लेवल कमेटी को मजबूत प्रदान करने में जुट जाएं. चुनाव में नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने के लिए हर घर से वोटर को बूथों तक ले जाकर वोट गिराने में सहयोग करेंगे. मौके पर कौशल मिश्रा, ललन महतो, कमरुल अंसारी, सुरेश सिंह, रविंद्र कुमार, जितेश चौधरी, संतोष कुमार, सिंघेश्वर दास, रामजन्म राय, नवीन कुमार राय, गजेंद्र झा, संतोष कुमार सिंह, प्रभात कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, संजय सहनी, संजय सिंह, मनोज पाल, अरुण सक्सेना, पिंटू गिरी, अरुण चौधरी, लखन सिंह, मंजू देवी, उमेश सहनी, दिनेश सहनी, चौधरी सहनी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel