25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur : शराब मामले में आरोपित महिला गिरफ्तार

अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता भंवरुपुर में पुलिस ने छापेमारी कर सूरज कुमार उर्फ सूर्यदेव की मां मंजू देवी को गिरफ्तार कर लिया है.

Samastipur : उजियारपुर . अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता भंवरुपुर में पुलिस ने छापेमारी कर सूरज कुमार उर्फ सूर्यदेव की मां मंजू देवी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी देते हुए अंगारघाट थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी ने बताया की गिरफ्तार आरोपी मंजू देवी के घर में रखे फ्रिज व अन्य जगह से विगत दिनों भारी मात्रा में बीयर, व्हिस्की सहित अन्य शराब की बोतलें बरामद की गई थी. इस सिलसिले में महिला मंजू देवी को दर्ज केस में पुत्र के साथ आरोपी बनाया गया था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार महिला को न्यायिक हिरासत के लिए न्यायालय भेज दिया गया है. बताते चलें कि विगत 3 अप्रैल को अंगारघाट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी सूरज के घर पर ग्राहक बनकर सादे लिबास में शराब लेने पहुंची थी. इसी दौरान पुत्र के साथ मां की संलिप्तता नजर आई थी. जिसके बाद तत्काल पुत्र सूरज कुमार को गिरफ्तार कर तलाशी में उपरोक्त शराब बरामद हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel