Samastipur News:विभूतिपुर : स्थानीय पुलिस ने कर्पूरीग्राम थाना अंतर्गत जगतसिंहपुर गांव के चैनपुर टोले में छापेमारी कर एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस गिरफ्त में आई महिला विभूतिपुर उत्तर पंचायत के वार्ड 10 माधोपुर गांव निवासी बिरजू भगत की पहली पत्नी सविता कुमारी बताई गई है. गिरफ्तार महिला पर आवास की राशि गबन करने का आरोप है. स्थानीय थाना कांड संख्या 204/24 में सविता कुमारी नामजद अभियुक्त है. बताया जाता है कि पंचायत में आवास के लाभार्थियों की सूची में सविता देवी का नाम शामिल था. जब उसके नाम से राशि आवंटित हुई उससे पहले वह अपने पहले पति को छोड़ कर दूसरी शादी कर ली थी. योजना लाभ के आधार सेटिंग्स के कारण यह राशि सविता देवी के खाते में चला गया. उसके द्वारा राशि की निकासी कर व्यक्तिगत मद में खर्च लिया गया. विभाग के द्वारा पत्राचार के जवाब नहीं आने पर इस मामले में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इसमें लाभुक सविता देवी के अलावा उसके पति एवं आवास सहायक को भी आरोपित किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है