24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur: बिथान के बिसुआ में महिला को डायन बताकर पीटा, चार गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के बिसुआ गांव में सामाजिक कुरीति का एक शर्मनाक मामला सामने आया है.

बिथान . थाना क्षेत्र के बिसुआ गांव में सामाजिक कुरीति का एक शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां एक महिला को डायन बताकर बेरहमी से पीटा गया. पीड़िता सुनीता देवी ने थाना में 11 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना सोमवार शाम की है. जानकारी के अनुसार गांव के प्रदीप मुखिया के पुत्र की तबीयत खराब थी. इसी को लेकर प्रदीप मुखिया अपने परिजनों के साथ सुनीता देवी के घर पहुंचे. उन्हें डायन कहकर गालीगलौज करने लगे. आरोपियों ने सुनीता देवी पर दबाव बनाया कि वह उनके पुत्र को ठीक करे. अन्यथा जान से मार देंगे. पीड़िता ने जब विरोध किया तो आरोपियों ने उसे घर से जबरन घसीटते हुए बाहर लाया. गली में पिटाई शुरू कर दी. चांदी के पायल, सोने की बाली समेत अन्य आभूषण छीन लिये. पीड़िता द्वारा दर्ज प्राथमिकी में प्रदीप मुखिया, मिथलेश मुखिया, संतोष मुखिया, अनिल मुखिया, जीवछ मुखिया, सोनू मुखिया, अमरनाथ मुखिया, रामनाथ मुखिया, राजेंद्र मुखिया, रोहित मुखिया समेत 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है. घटना के बाद बिसुआ में तनाव की स्थिति व्याप्त है. घटना की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों अमरनाथ मुखिया, सोनू मुखिया, जीवछ मुखिया एवं संतोष मुखिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस का कहना है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा. पीड़िता को हरसंभव न्याय दिलाया जायेगा. वहीं, इस घटना से पूरे इलाके में आक्रोश का माहौल है. ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel