समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी कालोनी मुहल्ला स्थित गली नंबर 1 निवासी राजीव कुमार सहनी की 32 वर्षीय पत्नी मनीषा कुमारी की संदेहास्पद स्थित में इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई. इसके बाद मृतका के मायके पक्ष से आये लोगों के साथ उसके पति पर मारपीट का आरोप लगाते हुए स्थानीय पुलिस से इसकी शिकायत की गयी है. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मृतका की लाश कब्जे में ले लिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के संबंध में मृतका की मां ने उसके पति के खिलाफ मारपीट और प्रताड़ित करने की शिकायत की है. जबकि, मृतका के पति राजीव कुमार सहनी ने बताया कि रविवार को वह अपनी पत्नी के साथ बाइक से सिंघिया स्थित ससुराल जा रहे थे. इस क्रम में जितवारपुर बाइपास के समीप बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसमें उनकी पत्नी मनीषा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसके सिर पर गहरा जख्म लगा था. स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल शहर के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. जहां गंभीर हालत में चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. इसके बाद बेगूसराय स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. जहां उसके ससुराल पक्ष के भी लोग मौजूद थे. सोमवार को इलाज के दौरान मनीषा की मौत हो गई. इधर, घटना के बाद मृतका की मां ने पुलिस से शिकायत करते हुए दामाद राजीव कुमार सहनी पर आरोप लगाया है. बताया कि वर्ष 2018 में उनकी पुत्री मनीषा से राजीव का हिंदू रीति-रिवाज के अनुरूप शादी हुई. उसके तीन छोटे बच्चे हैं. शादी के बाद ससुराल में उनके दामाद राजीव कुमार सहनी पुत्री मनीषा के साथ अक्सर मारपीट करते थे. थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. मामले की छानबीन जारी है. आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है