Samastipur News:समस्तीपुर /उजियारपुर: अंगारघाट थाना क्षेत्र के रामपुर समथू गांव में एक ग्रामीण चिकित्सक से इलाज के बाद एक नव विवाहिता की मौत हो गयी. मृतका की पहचान घटहो थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर घटहो गांव के वार्ड 08 निवासी नवीन कुमार की पत्नी 28 वर्षीय खुशबू कुमारी के रुप में हुई है. वह बीते कुछ दिनों से रामपुर समथू गांव में अपने पिता स्व. सत्यनारायण सिंह की घर ठहरी हुई थी. वहीं इलाज के दौरान उसकी मौत हुई. मृतका के परिजनों ने बताया कि खुशबू को चर्मरोग का बिमारी था. उसके पति नवीन कुमार दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में मजदूरी करते हैं. इसलिए वह 15 जून को इलाज के लिए मायके आयी हुई थी. 18 जून को रामपुर समथू गांव में ही एक ग्रामीण चिकित्सक से चर्मरोग का इलाज कराया. चिकित्सक ने उसे एक इंजेक्शन दिया. जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. परिजनों ने दुबारा उसकी ग्रामीण चिकित्सक को घर बुलाया तो वह आधी इंजेक्शन लगाकर भाग निकला. रात करीब 9 बजे परिजन गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए समस्तीपुर ले जा रहे थे. इस क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों ने मृतका के पति नवीन कुमार को घटना की जानकारी दी. उस वक्त वह दिल्ली में थे. शुक्रवार को घर पहुंचने के बाद स्थानीय पुलिस से घटना की शिकायत की. पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. मृतका के पति ने ग्रामीण चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. अंगारघाट थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों काे सुपुर्द कर दिया. आवेदन मिलते ही अग्रतर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल, मृतका के परिजन दाह संस्कार में जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है