24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur: मुसरीघरारी में सड़क दुघर्टना में महिला की मौत

सड़क पर सोमवार की देर रात अज्ञात वाहन की ठोकर से महिला घायल हो गई थी.

सरायरंजन . मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ बुजुर्ग गांव स्थित मां डीहवारणी स्थान के निकट एनएच 322 सड़क पर सोमवार की देर रात अज्ञात वाहन की ठोकर से महिला घायल हो गई थी. घायल महिला की इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह मौत हो गई. मृत महिला की पहचान मुसरीघरारी नगर पंचायत के वार्ड 14 निवासी रामचरण दास की पत्नी अनीता देवी (55) के रूप में की गई है. घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि महिला सड़क पार कर रही थी. इसी दौरान किसी वाहन चालक ने जबरदस्त ठोकर मार दिया. जिससे महिला बुरी तरह घायल हो गई. इसके बाद लोगों ने उसे इलाज के लिए मुसरीघरारी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान मंगलवार की महिला की सुबह मौत हो गई. महिला के मौत होने की सूचना पर परिजनों में मातमी सन्नाटा पसर गया. मृत महिला के परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल देखा जा रहा था. इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया है. थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी ने बताया कि जिस वाहन की ठोकर से महिला की मौत हुई है. उस वाहन को खोजबीन शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel