Samastipur News:सिंघिया : थाना क्षेत्र के माहे पंचायत के लादा गांव की एक महिला को संदिग्ध स्थिति में सोमवार की रात इलाज के लिए परिजनों द्वारा स्थानीय सीएससी में भर्ती कराया. वहां मौजूद चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया. मृतक महिला की पहचान लादा गांव की चन्दन दास की पत्नी रानी कुमारी (26) के रूप में की गई. मृतक की पति चन्दन दास ने बताया कि महिला मंगलवार को वट सावित्री को लेकर सिंघिया बाजार गई थी. अधिक समय लगा दी. बाजार से लौटने पर पति ने डाट फटकार लगा दी. इसी बात को लेकर मेरी पत्नी ने जहर खा ली. देर रात हालत बिगड़ने पर पता चलने के बाद इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया. वहां मौजूद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजकिशोर राम ने सीएससी पहुंच कर महिला की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया. मृतका के चाचा ने बच्चे नहीं होने के कारण हत्या कर देने की बात कही महिला की मौत होने की सूचना पर मृतक महिला रानी की मायके दरभंगा जिला के बरई डीह गांव निवासी चाचा बुधन दास थाना पर पहुंचे. और चाचा ने रानी के ससुराल वालों द्वारा हत्या कर देने की बात कही. रानी के चाचा ने बताया की पांच वर्ष पूर्व मेरी भतीजी रानी की शादी लादा गांव के चन्दन दास के साथ हुई. बच्चा नहीं होने के कारण पति व ससुराल वालों से बराबर विवाद होता रहता था. इसके कारण रानी की हत्या कर दी गई है. बताया की मृतक रानी की माता पिता दिल्ली में रहते है. इसके कारण मामला दर्ज नहीं हो पाया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकिशोर राम ने बताया की घटना के संबंध में आवेदन अभी तक नहीं मिला है. मामला संदिग्ध लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है