23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:उजियारपुर में महिला की चाकू से गोदकर हत्या, लाश मक्का खेत में फेंका

थाना क्षेत्र के चांदचौर मध्य पंचायत स्थित मक्का खेत से सोमवार की सुबह विवाहिता की लाश पुलिस ने बरामद की है. चाकू से गोदकर उसकी हत्या की गयी है.

उजियारपुर : थाना क्षेत्र के चांदचौर मध्य पंचायत स्थित मक्का खेत से सोमवार की सुबह विवाहिता की लाश पुलिस ने बरामद की है. चाकू से गोदकर उसकी हत्या की गयी है. मृतका की पहचान दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के चकबहाउद्दीन निवासी संजीत दास की 25 वर्षीया पत्नी आभा कुमारी के रूप में की गई है. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर स्थल का मुआयना किया. इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी. बताते हैं कि सोमवार की सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए गये थे. इसी दौरान मक्का खेत में अर्धनग्न अवस्था में महिला की लाश देखा. मृतका के कपड़े बिखड़े पड़े थे. ग्रामीणों के शोर मचाने पर भीड़ घटनास्थल पर जुट गई. घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा की जा रही है. लाश की स्थिति देखकर कयास लगाया जा रहा है कि दुष्कर्म के बाद हत्या की गयी है. उधर, परिजनों का कहना है कि उसकी पुत्री के मोबाइल पर किसी का काल आया था. इसके बाद वह घर से निकली थी. सुबह लाश मिलने की सूचना पर घटनास्थल पर गयी तो पुत्री की लाश थी. इस बीच सूचना पर एसपी अशोक कुमार मिश्रा के साथ उजियारपुर एसएचओ संजय कुमार सिंह, दलसिंहसराय एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा व एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आभा अपने पति के रोजगार को लेकर बाहर जाने के बाद विगत तीन माह से घटनास्थल के सीमावर्ती गांव उजियारपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर पंचायत के वार्ड 14 बाजिदपुर स्थित मायके में पिता स्व. सुरेंद्र दास के घर अपनी बूढ़ी मां व दो छोटे बच्चों के साथ रह रही थी. बताया जाता है कि वह रविवार की दोपहर से गायब थी.

काफी गुस्से में था हत्यारा

घटना स्थल पर छानबीन को पहुंचे एसपी श्री मिश्रा ने बताया कि महिला का लाश पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि हत्या निर्मम तरीके से चाकू से गोद-गोद कर की गयी प्रतीत हो रही है. जिससे पता चलता है कि हत्यारा काफी आक्रोश में था. जिससे बेतरतीब चाकू से वार किया है.

जल्द गिरफ्तारी होगी : एसपी

एसपी अशोक मिश्र ने बताया कि एफएसएल की टीम घटना स्थल से नमूना एकत्र किया है. साथ ही वैज्ञानिक व मानवीय सूचनाओं का अध्ययन करके हत्या का कारण व हत्यारे का पता जल्द लगा लिया जायेगा. उन्होंने कहा है कि इसमें शामिल हत्यारे को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel