उजियारपुर : अंगारघाट थाना क्षेत्र के चैता उत्तरी पंचायत के दशरजा चौर में एक गेहूं की खेत मे सोमवार की सुबह एक महिला का शव मिलने की सूचना पर इलाका में सनसनी फैल गयी. बताया जाता है कि सुबह जब कुछ मजदूर गेहूं काटने खेतों में जा रहे थे उसी दौरान शव पर नजर पड़ी. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई. करीब 30 वर्षीया मृतका की पहचान खबर प्रेषण तक नहीं की जा सकी है. इस बीच सूचना पर अंगारघाट थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी सदल बल घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की छानबीन शुरू कर दी. थानाध्यक्ष की सूचना पर एफएसएल व डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंचकर जांच की. दलसिंहसराय एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा घटना स्थल का मुआयना कर बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि महिला को कहीं अन्यत्र दुपट्टा जैसी किसी कपड़ा से गला दबा कर हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से लाश को घटना स्थल पर फेंक दिया है. इस बीच अंगारघाट एसएचओ दिव्य ज्योति कुमारी शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया. उन्होंने बताया कि डॉग स्क्वायड का कुत्ता घटना स्थल से कुछ दूर मुसहरी टोला में जाकर रुक गया. उनकी माने तो घटना स्थल को सुरक्षित रखने के लिए लोगों से दूर रहने को बार बार कहने के बावजूद लोग नजदीक आकर देखने की कोशिश करते रहे, जिसके चलते कुत्ता सही आरोपी तक पहुंचने में असफल हो गया. हालांकि उन्होंने वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत टावर डंप करके आरोपी तक पहुंच जाने की उम्मीद बतायी. वहीं घटना की सूचना पर मृतका की पहचान के लिए उजियारपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, चैता दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया कमलकांत राय, चैता उत्तरी के मुखिया मुकेश पांडेय के लोहागीर के मुखिया प्रभात कुमार सुमन उर्फ गुड्डू, रेवारी के मुखिया प्रतिनिधि चुन्नू मिश्र को बुलाया गया था. परंतु किसी ने पहचान नही की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है