26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:बिरनामा तुला में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित

भाजपा की उजियारपुर उत्तरी मंडल क्षेत्र के बिरनामा तुला पंचायत अंतर्गत सुपौल गांव में शुक्रवार को महिला संवाद का आयोजन किया गया.

Samastipur News: उजियारपुर : भाजपा की उजियारपुर उत्तरी मंडल क्षेत्र के बिरनामा तुला पंचायत अंतर्गत सुपौल गांव में शुक्रवार को महिला संवाद का आयोजन किया गया. मंडल अध्यक्ष संजय दास की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जीविका सदस्य, शिव चर्चा ग्रुप एवं लाभार्थी महिला समूह से नेताओं ने आमने-सामने अपनी बातें कर एक-दूसरे से साझा की. इसमें मध्य प्रदेश से आयी प्रवासी महिला नेत्री निशा सोनी एवं डा. वंदना आर्या ने महिलाओं के विकास के लिए मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की. महिलाओं से संवाद करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता कमलकांत राय ने कहा कि मोदी सरकार के निर्णय पर जीविका दीदियों का मानदेय बढ़ाया गया. वृद्धजनों, दिव्यांगजनों एवं असहाय महिलाओं के पेशन की राशि में लगभग तिगुना बढ़ोतरी की गई है. सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रही महिलाओं को दो लाख रुपये रोजगार करने के लिए देने की योजना बनाई है. जिससे महिला स्वतंत्र रूप से अपना रोजगार का विकास कर स्वावलम्बी होने लगी है. वहीं छोटे-मोटे काम ग्राम पंचायत के माध्यम से कराने के लिए सरकार राशि दे रही है. पीएम आवास योजना की राशि सीधे लाभार्थियों के खाते में जा रहे हैं. इससे बिचौलिए से लोगों को मुक्ति मिल गई है. उन्होंने आनेवाले विधानसभा चुनाव में सोंच-समझकर वोट करने व अपने सुख-दुख में साथ देने वाले नेताओं का चुनाव करने की बात कही. मौके पर जिलाध्यक्ष शशिधर झा, कार्यक्रम प्रभारी नीलम देवी, पूर्व विधायक शील कुमार राय, चंदन कुमार मिश्रा, रामाकांत राय, प्रमोद पांडेय, जितेन्द्र झा, विकास पटेल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel