Women”s Dialogue Program:समस्तीपुर : महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार समस्तीपुर जिले के सदर प्रखंड के मोरदीवा पंचायत के मोरदीवा गांव में प्रगति ग्राम संगठन के द्वारा किया गया. महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण से संबंधित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के विषय में जागरूकता के लिए एलईडी स्क्रीन युक्त जागरुकता वाहन के माध्यम से महिला सशक्तिकरण पर आधारित फिल्मों की प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को जागरुक करने के लिए महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं से संबंधित लीफलेट भी वितरित किया गया. इस कार्यक्रम में 300 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया. महिलाओं के द्वारा अपनी अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को साझा किया गया. इस संवाद का मुख्य उद्देश्य बिहार सरकार के द्वारा महिलाओं के विकास सशक्तिकरण एवं आर्थिक उन्नयन के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी देना है. इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा,अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी, उप विकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा जीविका के राज्य परियोजना प्रबंधक तथा जिला परियोजना प्रबंधक (जीविका) आदि शामिल हुये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है