Samastipur News: हसनपुर : चीनी मिल की ओर से वर्तमान समय में यांत्रिकीकरण योजना को बढ़ावा दिया जा रहा है. ऐसे में क्षेत्र के काफी संख्या में मजदूर जो गन्ना किसानों के खेतों में मजदूरी कर अपना परिवार का भरण पोषण करते हैं उन्हें राेजगार छीन जाने का डर सता रहा है. इसको सोचकर मजदूर काफी चिंतित है. मजदूर बताते हैं कि लंबे समय से वे लोग गन्ना किसानों के खेतों में जाकर मजदूरी करते हैं. रोपाई से लेकर कटाई तक का कार्य कर किसानों से मजदूरी पाते हैं. इससे उनके परिवार का जीवन बसर चलता है. वर्तमान समय में चीनी मिल की ओर से गन्ना रोपाई से लेकर कटाई, छिलाई, बंधाई व ढुलाई की व्यवस्था के लिए यांत्रिकीकरण योजना पर जोर दे रही है. ऐसा होने से आने वाले कुछ महीनों में उन लोगों के समक्ष मजदूरी नहीं मिलने की समस्या उत्पन्न हो जायेगी. ऐसे में वे मजदूरी करने दूसरे प्रदेशों में जाने को मजबूर हो जायेंगे. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में उद्योग होने के का बाद स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता है जिसकी आशा लोगों में रहती है. मजदूरों का कहना है कि कि चीनी मिल प्रबंधन यंत्रीकरण के बजाय मजदूरों को भी प्रशिक्षित करे ताकि भविष्य में मजदूरों को पलायन का अवसर न रहे. सलाहकार शंभू प्रसाद राय में बताया कि यंत्रीकरण योजना आने से गन्ना की खेती में खेतों का क्षेत्रफल बढ़ेगा. मजदूरी से आने वाली समस्याओं से यांत्रिकीकरण योजना सहयोग करेगी. ऐसे ऐसे यंत्र लाये गये हैं. इससे रोपाई से ढुलाई तक का कार्य किसान कर सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है