28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Education news from Samastipur:विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने उठाई जनसमस्याएं

प्रखंड के इलमासनगर में शनिवार को राजग कार्यकर्ताओं का विधानसभा स्तरीय सम्मेलन हुआ.

Education news from Samastipur:खानपुर : प्रखंड के इलमासनगर में शनिवार को राजग कार्यकर्ताओं का विधानसभा स्तरीय सम्मेलन हुआ. मुख्य अतिथि बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री अशोक चौधरी, समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी, भाजपा विधान पार्षद डॉ. तरुण कुमार एवं वारिसनगर विधायक अशोक कुमार शामिल हुए. अध्यक्षा समस्तीपुर उत्तरी भाजपा जिलाध्यक्ष नीलम सहनी ने की. संचालन जेडीयू के समस्तीपुर जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न जन समस्याओं को उठाया. इसमें खानपुर में डिग्री कॉलेज का निर्माण, पुरूषोतमपुर अन्नु पंचायत में डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय की करीब 40 एकड़ खाली जमीन पर फूड प्रोसेसिंग पार्क का निर्माण, डेकारी से बलहा विश्वनाथ तक मुख्य सड़क का निर्माण, शोभन पंचायत में बूढ़ी गंडक नदी पर पुल निर्माण कार्य आदि की मांग की. सांसद सुश्री चौधरी ने समस्तीपुर की सेवा करने की बात कही. मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि वह समस्तीपुर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सड़क एवं पुल-पुलिया के निर्माण अपने विभाग द्वारा कराते हुए विकास कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं. कार्यकर्ताओं से सड़क निर्माण से जुड़ी समस्या देने को कहा ताकि क्षेत्र में अपने विभाग के माध्यम से कार्य करा सकें. मौके पर लोजपा आर के जिलाध्यक्ष अनुपम कुमार सिंह, हम सेकुलर के जिलाध्यक्ष धीरज ठाकुर, खानपुर जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष रामनारायण सिंह, भाजपा खानपुर उत्तरी मंडल अध्यक्ष अजय कुशवाहा, भाजपा खानपुर दक्षिणी मंडल अध्यक्ष बम भोला सिंह, लोजपा आर के खानपुर प्रखंड अध्यक्ष पिंटू सिंह, राजेश्वर हजारी, उमेश झा, गोपाल झा, सुनील झा, दीपक कुमार सहनी, कुमकुम देवी, निशा देवी, रिजवान अहमद, मुकेश भास्कर, कुंदन कुमार पासवान आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel