Samastipur News:विभूतिपुर : उमावि बेलसंडी तारा में बीआरसी के तत्वावधान में प्रारंभिक व माध्यमिक विद्यालयों के नोडल शिक्षकों की कार्यशाला हुई. इसमें इको फ्रेंडली वातावरण निर्माण के लिए विभिन्न कार्यकलापों के आयोजन से संबंधित बातें विस्तार से बतायी गईं. इस माह प्लास्टिक के मानव जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव व उसके उपयोग में कैसे कमी लायी जाये इससे संबंधित जागरूकता के प्रसार को एक्टिविटी पर फोकस किया गया. वार्षिक कैलेंडर की भी जानकारी दी गई. स्कूल में इको क्लब के गठन से संबंधित निर्देश दिये गये. प्रशिक्षक मंगलेश कुमार, ऋतुराज जायसवाल, अर्जुन भारती और निशा कुमारी थे. प्रशिक्षण में लेखापाल योगेश कुमार, प्रधानाध्यापक राम प्रमोद राय आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है