Samastipur News:उजियारपुर : उजियारपुर थाना का नया भवन उजियारपुर बाजार से करीब तीन किलोमीटर दूर रायपुर गांव स्थित रामजानकी ठाकुरबाड़ी के सामने बनकर तैयार हो चुका है. किसी भी समय थाना नये भवन में शिफ्ट करने का आदेश जारी हो सकता है. यहां से थाना दूर चले जाने से बाजार के लोगों की चिंता बढ़ने लगी है. खासकर दुकानदारों को उन्हें अपनी प्रतिष्ठानों की सुरक्षा की चिंता सताने लगी है. विदित हो कि उजियारपुर बाजार में रेलवे स्टेशन, भारतीय स्टेट बैंक, बिहार ग्रामीण बैंक, बंधन बैंक, एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र, जीविका कार्यालय के अलावा करीब एक दर्जन ज्वेलर्स की दुकानें हैं. करीब 70 वर्षों से उजियारपुर बाजार स्थित किराये के भवन में थाना चल रहा है. जिसके भवन काफी जर्जर हो चुकी है. चूंकि पुलिस पदाधिकारी किसी तरह मरम्मत करके अपनी डियूटी करते हैं. बिहार सरकार ने थाना को अपना भवन दिया. जिसके लिए रायपुर में जमीन चिन्हित कर दी गई. अब इसका भवन तैयार हो चुका है. आपातकाल में नये भवन से पुलिस को उजियारपुर बाजार तक आने में समय लगना स्वभाविक है. क्योंकि बीच में समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड पड़ता है. जिसमें 44 नंबर रेल गुमटी अधिकतर समय बंद ही रहा करती है. स्थानीय व्यवसायी सूर्य नारायण सिंह, अनील कुमार कुशवाहा,रामबाबू साह, योगेंद्र पोद्दार, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष उमेशचंद्र कुमार, जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष सूर्यकांत चौधरी, प्रमोद मिलिंद, धर्मदेव कुशवाहा, भाजपा नेता चंदन कुमार मिश्रा, मनोज कुमार सिंह, राजद नेता वरुण साह, पूर्व पंसस उमाकांत पासवान ने थाना ले जाने से पूर्व उजियारपुर बाजार में नियमित पुलिस कैंप की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है