Samastipur News:पूसा : प्रखंड के दक्षिणी हरपुर एवं चंदौली पैक्स में आमसभा हुई. चंदौली के आमसभा के मुख्य अतिथि प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी राजीव नयन एवं सरपंच प्रतिनिधि अनिल कुमार थे. अध्यक्ष ने आगत अतिथि को पुष्पगुच्छ, बुके, चादर से सम्मानित किया गया. इस विशेष आमसभा का मुख्य उद्देश्य पैक्स में संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार बताना था. अध्यक्ष प्रेम कुमार झा एवं अरुण कुमार राय ने अपने पैक्स में सदस्यता अभियान के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन सदस्य बनाने की जानकारी दी. किसानों को हरित कृषि संयंत्र योजना कृषि बैंक द्वारा विभिन्न कृषि संयंत्र के संचालन के लिए सुझाव दिये गये. चंदौली पैक्स में एक हजार एमटी के नवनिर्मित गोदाम के लिए अंचल कार्यालय पूसा से भूमि आवंटित हो गई है. जिसे निर्माण के लिए डीएम से संपर्क कर कागजी प्रक्रिया के लिए अध्यक्ष को अधिकृत किया गया. चंदौली पैक्स में बहुत जल्द प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की स्थापना होने वाली है. इस कार्य के लिए सर्वसम्मति से कागजी प्रक्रिया के लिए सहकारिता विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर जल्द से जल्द चालू करने के लिए उपस्थित सदस्यों ने अध्यक्ष को अधिकृत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है