वारिसनगर . प्रखंड क्षेत्र के मथुरापुर रामनगर से रोजी-रोटी कमाने हैदराबाद जा रहा एक युवक बक्सर में ट्रेन से गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया. युवक की पहचान मो. अहमद के पुत्र मो. जावेद (25) के रूप में की गई है. युवक अपने घर से हैदराबाद जाने के लिये सोमवार को निकला था. बताया जाता है कि समस्तीपुर से पटना के लिये फिर पटना से हैदराबाद जाने वाली ट्रेन पर चढ़ा था. ट्रेन बक्सर स्टेशन से गुजर रही थी और वह ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. रेलकर्मियों ने उसे बक्सर के अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां वह जीवन और मौत से जूझ रहा हैं. इधर, घटना की खबर सुन कर परिजन बक्सर के लिए रवाना हो गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है