Samastipur News:ताजपुर : नवगठित नगर परिषद ताजपुर में नागरिक सुविधाओं के उपलब्धता पर चर्चा के लिए वार्ड 4, 5 और 6 में मुहल्ला सभा का आयोजन किया गया. नगर विकास एवं आवास विभाग के इस विशेष पहल का उद्देश्य विस्तारित नगरीय क्षेत्रों में सीधे जनता से संवाद करके उनके जरूरतों के हिसाब से योजना क्रियान्वित किया जाना है. ईओ सचिन कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य हैं कि जन संवाद से जन कल्याण सुनिश्चित किया जा सके. चेयरमैन अनिता कुमारी ने बताया कि जो भी जनता की मांग होगी उसे प्राथमिकता पर कराया जायेगा. उप चेयरमैन पूनम देवी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि नगर परिषद बनने के बाद कई विकास के कार्य हुए हैं, जो भी छूटे हुए कार्य हैं उसे भी जल्द करवाया जायेगा. आयोजित इस कार्यक्रम आपका शहर आपकी बात में लोगों ने सड़क, नाली, स्ट्रीट लाइट संबंधित विभिन्न मुद्दों को रखा. मौके पर वार्ड पार्षद सुरेश कुमार राय, सोनू कुमार राय, फरजाना बीबी मौजूद थे. इनके अलावा चेयरमैन प्रतिनिधि संतोष चौधरी, उप चेयरमैन प्रतिनिधि अनिकेत कुमार अंशु, नगर परिषद से नगर प्रबंधक चंदन कुमार भारती, जिला से नामित पदाधिकारी डॉ. रंजीत कुमार, राजेश कुमार, सुधांशु चौबे, विक्की कुमार, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है