Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के कुरसाहा में रविवार की रात ग्रामीणों ने चोरी की दो पशुओं के साथ एक युवक को रंगेहाथों पकड़ लिया. पहले उसकी जमकर धुनाई की. फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपित युवक की पहचान मोहनपुर थाने के जौनापुर के शिव कुमार पासवान के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार ग्रामीणों की नजर दो पशुओं के साथ जा रहे युवक पर पड़ी. इस दौरान जब उससे पूछताछ की गई तो उसकी गतिविधि संदिग्ध लग रही थी. कड़ाई से पूछताछ करने के बाद युवक ने सारे राज उगल दिया. इसकी सूचना विशनपुर बेरी के सरपंच व स्थानीय पुलिस को दी गई. चोरी की गई पशुओं को आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद बिशनपुर बेरी के पशुपालक किसान को लौटा दिया गया. इधर, थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि शर्मिला देवी के दिये गये आवेदन के आलोक में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित युवक को सोमवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
भक्तिमय हुआ हसनपुर गांव
हसनपुर : स्थानीय गांव में लखौरी महादेव पूजा की गयी. इससे माहौल भक्तिमय हो गया है. मुजफ्फरपुर से आये रवि पांडेय, मालीपुर से आये सुरेंद्र पाठक सहित कई पंडितों की मौजूदगी में व्रती समाजसेवी कुंदन सिंह ने पूजा-अर्चना कराकर इसका शुभारंभ किया गया. समाजसेवी श्री सिंह ने बताया कि लोक कल्याण के लिए की गयी पूजा में कई लोगों ने भाग लिये. मौके पर कृष्ण कुमार सिंह, कुन्दन सिंह, सुनीता सिंह, जिपा सुजीत सिंह, संदीप पाटिल, बासु सिंह, दिव्यांशु, नीतू सिंह, अर्चना सिंह आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है