Samastipur News: मोहनपुर : थाना क्षेत्र के हरदासपुर से पुलिस ने शुक्रवार की सुबह गुप्त सूचना पर एक युवक को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान गांव के ही योगत राय के पुत्र अजय कुमार राय के रुप में बतायी गई है. जानकारी थानाध्यक्ष अजीत त्रिवेदी ने दी. उन्होंने बताया कि अजय राय गांव के भोला राय से देसी कट्टा लेकर नाव के सहारे गंगा पार कर विपत राय को डिलीवरी के लिए पत्थर घाट जा रहा था. जहां विपत राय उसका इंतजार कर रहा था. इसकी भनक पुलिस को लग चुकी थी. अजय राय को गंगा पार करने के दौरान देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं पुलिस की गतिविधियों की भनक लगते ही विपत राय फरार हो गया. बताया जाता है कि पुलिस ने आरोपी युवक से घंटों पूछताछ की. घटना को पुलिस ने कई बिन्दुओं को मसलन देसी कट्टा का प्रयोग किस उद्देश्य से किया जाना था. अवैध हथियार का नेटवर्क आदि तथ्यों को लेकर जांच कर रही है. थानाध्यक्ष ने घटना के बाबत बताया कि फिलहाल पुलिस आरोपी अजय राय, भोला राय व विपत के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. वहीं अजय राय को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है