Samastipur News:समस्तीपुर : स्थानीय जंक्शन पर मध निषेध विभाग आर पी एफ , सीआईडी की टीम की संयुक्त जांच में शराब के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवक की पहचान हसनपुर के गोदो के रहने वाले साजन पासवान के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार वह शराब के साथ पंजाब से आ रहा था. 12 बोतल शराब उसके पास से बरामद की गई है. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. मौके पर आरपीएफ पोस्ट की ओर से सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार, हेड कांस्टेबल राधेश्याम कुमार, सीआईबी टीम की ओर से एएसआई आकाश रंजन कुमार, हेड कांस्टेबल देवशंकर सिंह और कांस्टेबल दीपक कुमार रजक के अलावा मद्य निषेध विभाग की टीम शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है