Samastipur News:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के नरहन बाजार में बाइक की ठोकर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना में उसकी कमर की हड्डी टूट गई. उसका इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. जख्मी की पहचान गांव के ही संतोष कुमार के रूप में की गई है. इस मामले में घायल के भाई ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें थाना क्षेत्र के खदियाही निवासी अमन महतो एवं उसके सहयोगी को आरोपित किया गया है. कहा गया है कि हम सब्जी बेचने का काम करते हैं. नरहन बाजार में सड़क पार कर रहा था. स्टेट बैंक की ओर से चालक अमन कुमार बाइक से अत्यधिक स्पीड एवं लापरवाही से चलाते हुए आया. भाई संतोष कुमार जो सड़क पार करने के लिए खड़ा था उसको धक्का मार दिया. इस घटना को अगल-बगल से सीसी टीवी कैमरा से देखा जा सकता है. थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि पुलिस कांड अंकित कर जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है