23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Congress party news from Samastipur: नशे की ओर बढ़ रहे प्रदेश के युवा, सरकार मौन : उदय भानू चिब

बिहार में युवा नशे की ओर बढ़ रहे हैं. जिसे रोकने में सरकार मौन है. यह पलायन का कारण बन रहा है. सरकारी आंकड़े कहते हैं कि बिहार से दो करोड़ 90 लाख लोग पलायन कर चुके हैं.

समस्तीपुर : बिहार में युवा नशे की ओर बढ़ रहे हैं. जिसे रोकने में सरकार मौन है. यह पलायन का कारण बन रहा है. सरकारी आंकड़े कहते हैं कि बिहार से दो करोड़ 90 लाख लोग पलायन कर चुके हैं. हकीकत में आंकड़े इससे कहीं ज्यादा है. बिहार में सरकार पूरी तरह विफल है. जदयू भाजपा की सरकार में अपराध बढ़ गया है. आज बिहार को युवा नेतृत्व की जरूरत है. बिहार बदलाव चाहता है. यह बातें भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानू चिब ने जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कही. संबोधित करते हुए अनुपम कुमार ने कहा कि बिहार में लोग मजबूरी में पलायन करने को विवश हैं. अगर यहां नौकरी व रोजगार मिलते तो पलायन की जरूरत नहीं थी. भारत युवाओं का देश है. बिहार में युवाओं की संख्या काफी अधिक है. मगर बदहाल स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था, बाढ़, सुखाड़ व प्रशासन की लापरवाही से लोगों को पलायन करने के लिए विवश है. बिहार में बड़ा सिस्टमैटिक फेलियर है. वहीं सेना बहाली के अभ्यर्थी अभिराज ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार पुरानी सेना बहाली की प्रक्रिया रद्द कर दी. इसमें करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थी थे. जिसमें बिहार से 60000 से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे. परिणाम निकलने के बाद कोरोना और प्रशासनिक कारण का बहाना देते हुए सरकार उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बहाली टालती रही और 14 जून को एकाएक पुरानी भर्ती प्रक्रिया को रद्द करते हुए अग्नि वीर बहाली योजना ले आई.

समस्तीपुर पहुंची यात्रा

कांग्रेस की पलायन रोको नौकरी दो यात्रा रविवार को आठवें दिन समस्तीपुर पहुंची. इस दौरान न्यू टेक्नो मिशन स्कूल से यात्रा की शुरुआत की गई. जिसमें भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब, बिहार यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास, प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से ब्रजेश पांडेय, एनएसयूआई की ओर से सूरज यादव, जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला अध्यक्ष मो. अबू तमीम, सेना भर्ती के अभ्यर्थी अनुपम शामिल हुए. इस दौरान यात्रा विभिन्न चौक-चौराहे से गुजरते हुए समाहरणालय पहुंची. जहां से फिर जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंची. जबकि दूसरे चरण में यात्रा मौलाना मज़हरुल हक टीचर ट्रेनिंग प्रशिक्षण संस्थान से शुरू होकर वापस अकबरपुर कल्याणपुर पहुंचने वाली थी. मौके पर पूर्व प्रत्याशी सनी हजारी, मेयर अनीता राम, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के राम कलेवर सिंह, मुकुंद कुमार, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष देविता गुप्ता, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मो. अबू तनवीर, तेज नारायण ठाकुर, डोमन राय, अखलाकुर रहमान, कैलाश नाथ आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel