23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:रक्तदान कर दिया संदेश, जीवन बचाने के लिए आगे आएं युवा

शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के 94 वें शहादत दिवस के अवसर पर रविवार को शहर के कोरबद्धा स्थित संत कबीर कॉलेज परिसर में एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

समस्तीपुर : ग्रामीण रक्तदान संघ की ओर से शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के 94 वें शहादत दिवस के अवसर पर रविवार को शहर के कोरबद्धा स्थित संत कबीर कॉलेज परिसर में एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें काफी संख्या में स्थानीय युवा और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने चिकित्साकर्मियों की देखरेख में स्वेच्छापूर्वक रक्तदान कर दूसरों के जीवन को बचाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया. शिविर में पुरुष के साथ महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई. इसके बाद सदस्यों ने अमर शहीद भगतसिंह, राजगुरू व सुखदेव के तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये. ग्रामीण रक्तदान संघ की ओर से रक्तदान करने वाले सभी लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. संगठन के अध्यक्ष कृष्णा कुमार ने बताया कि ग्रामीण रक्तदान संघ की ओर से रह 5 वां रक्तदान शिविर का आयोजन है. शिविर का उद्देश्य समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और जरूरतमंदों के लिए रक्त संकलन करना है. संगठन सचिव राज कुमार ने बताया ब्लड यानी खून एक ऐसी चीज है जिसे बनाया ही नहीं जा सकता. इसकी आपूर्ति का कोई और विकल्प भी नहीं है. यह इंसान के शरीर में स्वयं ही बनता है. कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है. ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए. रक्तदान से जरूरतमंद लोगों की जिंदगी बचाई जाती है. उन्होंने बताया कि शिविर के माध्यम से ब्लड बैंक में करीब 300 यूनिट रक्त एकत्रित किये गये हैं. मौके पर संगठन के अंशु कुमार, सौरभ कुमार, सतीश कुमार, विकास कुमार, राजीव कुमार, विपिन कुमार समेत अन्य सदस्य सक्रिय रूप से मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel