Samastipur News:मोरवा : प्रखंड के मोरवा दक्षिणी पंचायत के रायटोल वार्ड एक में युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ पाया गया. उसकी पहचान निशानाथ शर्मा के बेटे सोनू कुमार के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों में हड़कम्प मच गया. बड़े पैमाने पर लोग घटना स्थल पर जुट गये. इसकी जानकारी मुसरीघरारी थाने की पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाबत परिजन हत्या की आशंका जताते हुए पुरानी रंजिश के कारण हत्या कर लाश को पेड़ में टांगने की बात बता रहे हैं. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा. गांव में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है. मृतक के घर मातम का माहौल है. लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.
शिक्षक ने की छात्रा की पिटाई, वीडियो वायरल
उजियारपुर : प्रखंड के गावपुर पंचायत के बलभद्र गांव स्थित उमवि बलभद्रपुर में एक शिक्षक द्वारा 7 वीं कक्षा की छात्रा की बेरहमी से पिटाई कर देने का मामला प्रकाश में आया है. इस सम्बंध में सदर अस्पताल समस्तीपुर में इलाज कराने के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी वायरल हो रहा है. जिसमें छात्रा की मां ने पिटाई का निशान दिखाते हुए बता रही है कि मामला को लेकर स्थानीय थाना में आवेदन देकर आरोपी शिक्षक पर कानूनी कार्रवाई की गुहार लगायेंगे. हालांकि वायरल वीडियो क्लिप की पुष्टि प्रभात खबर अखबार नहीं करता है. इस बीच मामले में स्थानीय सरपंच मो. गजाली से पूछने पर पता चला की उपरोक्त स्कूल के शिक्षक अब्दुल करीम ने 30 अप्रैल को ही उक्त छात्रा को बेरहमी से पिटाई कर दी. इसके बाद जब छात्र घर गई तो उसको बैठने में हो रही परेशानी को देखकर परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गये. इधर, मामले में उजियारपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विशाल कुमार ने बताया कि घटना के सम्बंध में आवेदन मिला है. जल्द ही जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है