24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में हड़ताल से बाहर रहे सफाई कर्मियों ने भी मारपीट के डर से छोड़ा काम, सड़कों पर लगा कचरे का अंबार

जो हड़ताली कर्मचारी नगर निगम के सफाई कार्य में लगे कर्मियों से मारपीट कर रहे हैं उन्हें अब नगर निगम द्वारा निगम के शत्रु के रूप में चिन्हित किया जा रहा है. ऐसे लोगों को न सिर्फ कानूनी कार्रवाई की जा रही है बल्कि उन्हें आगे के कार्यों से ब्लैक लिस्ट भी किया जाएगा.

पटना में नगर निगम के हड़ताली सफाई कर्मियों के द्वारा बीते दो दिनों से बहुत ही उग्र रुप अख्तियार करने का असर मंगलवार को शहर की सफाई पर दिखा. हड़ताल से बाहर रह कर काम करने वाले अपने साथी कर्मियों से मारपीट करने और उन पर पत्थरबाजी करने के कारण जो लोग शुरुआत के तीन-चार दिनों में हड़ताल से बाहर रह कर और अपने हड़ताली साथियों की निगाह बचा कर काम करने की कोशिश कर रहे थे, उनमें से अधिकतर ने काम करना छोड़ दिया. इससे हड़ताल में शामिल निगम कर्मियों की संख्या 50 फीसदी से बढ़कर 70-80 फीसदी तक जा पहुंची. इससे जो हड़ताल से बाहर हैं उनका काम करना और भी दुश्वार दिखा.

Undefined
पटना में हड़ताल से बाहर रहे सफाई कर्मियों ने भी मारपीट के डर से छोड़ा काम, सड़कों पर लगा कचरे का अंबार 6

निकले 200 से भी कम कचरा वाहन, सड़क पर फैला दिखा कचरा

कचरा संग्रहन के लिए निगम के एक हजार वाहनों में 200 से भी कम सड़क पर निकले. विरोध के कारण उसमें से भी कई को बिना कचरा लोड किये ही वापस लौटना पड़ा. इससे कूड़ा प्वाइंट पर कचरे का अंबार लगा दिखा. दरियापुर में पटना कॉलेजिएट स्कूल के सामने कूड़ा प्वाइंट पर इतना कचरा जमा हो गया है कि वह बारिश के पानी के साथ सामने की पूरी सड़क पर फैल चुका है. जीपीओ गोलंबर के नीचे मीठापुर सब्जी मंडी के पास वाली सड़क पर भी ऐसा ही नजार दिखा, जेडी वीमेंस जगदेव पथ फ्लाइओवर के नीचे राजा बाजार में और मीठापुर चिरैयाटाड़ फ्लाइओवर के नीचे न्यू मार्केट में भी कमोबेश ऐसी ही स्थिति दिखी. पोस्टल पार्क में सब्जी मंडी के पास वाली सड़क पर भी कचरे का अंबार दिखा और चांदमारी रोड में भी कई जगह सड़क किनारे कचरे लगे दिखे. पीएनटी कॉलोनी, नागेश्वर कॉलोनी, चीना कोठी, राजापुर पुल, बोरिंग रोड, लोहिया नगर सब्जी मार्केट, अशोक नगर आदि में भी ऐसी ही स्थिति दिखी.

Undefined
पटना में हड़ताल से बाहर रहे सफाई कर्मियों ने भी मारपीट के डर से छोड़ा काम, सड़कों पर लगा कचरे का अंबार 7

मुख्य सड़क से भी खराब दिखी गलियों की स्थिति

मुख्य सड़क पर बने कूड़ा प्वाइंट से तो कहीं कही कूड़ा उठाया भी गया था, लेकिन गलियों में बने कचरा प्वाइंट की स्थिति और भी खराब दिखी. तीन-चार दिनों से कूड़ा नहीं उठाने के कारण अधिकतर जगहों पर कचरा सड़ने लगा था खासकर जहां बारिश का पानी कूड़ा प्वाइंट पर जमा होता है वहां स्थिति सबसे खराब दिखी और पानी में भींगे कचरे से उठने वाले सड़ांध को झेलना मुश्किल दिखा.

Undefined
पटना में हड़ताल से बाहर रहे सफाई कर्मियों ने भी मारपीट के डर से छोड़ा काम, सड़कों पर लगा कचरे का अंबार 8

निगम शत्रु कहलाएंगे मारपीट करने वाले, वीएमडी पर भी दिखेगी तस्वीर

जो हड़ताली कर्मचारी नगर निगम के सफाई कार्य में लगे कर्मियों से मारपीट कर रहे हैं उन्हें अब नगर निगम द्वारा निगम के शत्रु के रूप में चिन्हित किया जा रहा है. ऐसे लोगों को न सिर्फ कानूनी कार्रवाई की जा रही है बल्कि उन्हें आगे के कार्यों से ब्लैक लिस्ट भी किया जाएगा. साथ ही इनकी तस्वीरों को वीएमडी पर भी दिखाई जायेगी.

Undefined
पटना में हड़ताल से बाहर रहे सफाई कर्मियों ने भी मारपीट के डर से छोड़ा काम, सड़कों पर लगा कचरे का अंबार 9

नगर निगम द्वारा दिया जाएगा इलाज का खर्च

महापौर सीता साहू, उपमहापौर रेशमी चंद्रवंशी एवं नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने मंगलवार को हड़ताल के दौरान घायल कर्मियों से मुलाकात की. सर्वप्रथम वार्ड 38 में हाजिरी पॉइंट पर पिटाई से घायल दैनिक कर्मियों से बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाया गया. फिर कंकड़बाग अंचल के घायल राहुल से भी उसके घर (पटना सिटी) पर जाकर मुलाकात की गई. इस अवसर पर नगर आयुक्त ने इलाज का पूरा खर्च नगर निगम के द्वारा देने का आश्वासन भी दिया. साथ ही कहा गया कि राहुल को ठीक होने एवं काम से लौटने तक उसका वेतन भी लगातार दिया जाएगा.इस दौरान सशक्त स्थाई समिति के सदस्य डॉ.आशीष सिन्हा, इंद्रदीप कुमार चंद्रवंशी, मुन्ना जायसवाल एवं विनोद कुमार भी मौजूद रहे.

हड़ताली निगमकर्मियों ने अजीमाबाद अंचल कार्यालय पर किया प्रदर्शन

हड़ताली निगमकर्मियों ने मंगलवार को अजीमाबाद अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन और आमसभा किया. उसको संबोधित करते हुए पटना नगर निगम कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा कि निगम में कार्यरत एजेंसी के गुंडों द्वारा कुछ कार्यरत कर्मियों पर हमला कर उसका दोष हमारे हड़ताली मजदूरों पर मढ़ रहे हैं.नगर आयुक्त के हर साजिश का हम मुंह तोड़ जवाब देंगे और सम्मानजनक समझौता नहीं होने तक हड़ताल जारी रहेगा. संयोजक नंदकिशोर दास ने कहा कि वर्तमान नगर आयुक्त और महापौर दोनों दलित विरोधी मानसिकता के हैं, इसलिये निगमकर्मियों की समस्या का समाधान करने के बजाय उनका भयादोहन कर रहे हैं. सभा को कई लोगों ने भी संबोधित किया.

Also Read: पटना में निगम कर्मियों की हड़ताल से बिगड़े हालात, मारपीट पर उतरे सफाई कर्मचारी, दर्ज हुआ मुकदमा Also Read: पितृपक्ष 2023: घर बैठे करें गयाजी में श्राद्ध और तर्पण, पर्यटन निगम दे रहा विशेष टूर और ई-पिंडदान पैकेज
Anand Shekhar
Anand Shekhar
Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel