23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sarkari Naukri : कल होगी सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा, गोपालगंज के सात केंद्रों पर 5843 परीक्षार्थी देंगे एग्जेम

केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा सिपाही भर्ती के लिये लिखित परीक्षा रविवार को शहर के जिले के सात केंद्रों पर एक मात्र पाली में आयोजित की जायेगी.

गोपालगंज. केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा सिपाही भर्ती के लिये लिखित परीक्षा रविवार को शहर के जिले के सात केंद्रों पर एक मात्र पाली में आयोजित की जायेगी. इसमें पांच हजार आठ सौ 43 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

परीक्षा को लेकर प्रशासन तैयारी में लग गया है.परीक्षा के लिये सात केंद्र बनाया गया है. परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होनी है.

परीक्षा को लेकर तीन सौ से अधिक वीक्षक लगाये जायेंगे. सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा की सुबह दस बजे से शुरू होगी. लेकिन अभ्यर्थियों को समय से डेढ़ घंटा पूर्व यानी 8:30 बजे ही अपना रिपोर्टिंग करना होगा.

परीक्षा दो घंटे की होगी. परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की फोटोग्राफी होगी. यह फोटोग्राफी प्रवेश पत्र के साथ की जायेगी, वहीं बॉयोमीटरिक क तरीके से उंगलियों के निशान भी लिये जायेंगे.

परीक्षा केंद्र की भीतर परीक्षार्थी एडमिट कार्ड और पेन व पेंसिल के अलावा कुछ भी लेकर नहीं जायेंगे. महिला परीक्षार्थियों को पर्स लेकर भी जाने पर रोक है, लेकिन परीक्षार्थियों को हर हाल में मास्क और ग्लब्स के साथ परीक्षा हॉल में जाना है.

एक नजर परीक्षा केंद्र और अभ्यर्थियों की संख्या पर

केआर कॉलेज 1200

महेंद्र महिला कॉलेज 792

एसएस गर्ल्स हाइस्कूल 984

डीएवी हाइस्कूल गोपालगंज 792

डीएवी पब्लिक स्कूल थावे 491

मुखीराम हाइस्कूल थावे 984

एमएम उर्दू तुरकाहां 600

बोलीं अधिकारी

डीइओ संघमित्रा वर्मा ने कहा कि जिले में सात केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा होनी है. परीक्षा के लिये तैयारी अंतिम चरण में है. हर हाल में परीक्षा स्वच्छ व कदाचारमुक्त वातावरण में होगा.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel