26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में ढाई वर्षों में बने 1.10 लाख नये राशन कार्ड, पर आवंटन में वृद्धि नहीं

SASARAM NEWS.रोहतास जिले में वर्ष 2022 से अबतक करीब 1.10 लाख नया राशन कार्ड निर्गत हुआ है. इसके अलावा पुराने राशन कार्डधारियों के भी परिजनों का नाम जोड़ा गया है. ऐसे में लाभार्थियों की संख्या में तो बड़े पैमाने पर इजाफा हो गया.

राशन आवंटन में कमी से फजीहत झेल रहे हैं पीडीएस दुकानदार

आवंटन कम होने से पीडीएस दुकानों से हर माह कई लाभार्थी राशन से वंचित हो जा रहे

प्रतिनिधि, सासाराम सदर

रोहतास जिले में वर्ष 2022 से अबतक करीब 1.10 लाख नया राशन कार्ड निर्गत हुआ है. इसके अलावा पुराने राशन कार्डधारियों के भी परिजनों का नाम जोड़ा गया है. ऐसे में लाभार्थियों की संख्या में तो बड़े पैमाने पर इजाफा हो गया. लेकिन, उसके हिसाब से पीडीएस दुकानदारों के राशन आवंटन में वृद्धि नहीं हो सकी. ऐसे में पीडीएस दुकानदारों का राशन आवंटन पुराना ही रह गया. जबकि लाभुकों की संख्या बढ़ गयी. अब ऐसी स्थिति में पीडीएस दुकानदार को ही कम आनाज आवंटन हो रहा है, तो वह सभी लाभुकों को राशन कैसे वितरण कर सकेगा. आवंटन कम होने से पीडीएस दुकानों से हर माह कई लाभार्थी राशन से वंचित हो जा रहे हैं. इसके कारण लाभार्थियों से हमेशा नोक झोंक हो रहा है और दुकानदारों पर कई तरह के आरोप लग रहे हैं. जिसके बाद पीडीएस दुकानदार से लेकर संबंधित अधिकारियों को भी लाभुकों का फजीहत झेलना पड़ रहा है. दुकानदारों के अनुसार सरकार एक ओर नया कार्ड बनाने के लिए निर्देश जारी कर रही है. लेकिन, आवंटन बढ़ाने की ओर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है. जिसका खामियाजा दुकानदारों को भुगतना पड़ रहा है. जबकि सरकार को कार्ड निर्गत के अनुपात में अनाज आवंटन को भी शीघ्र बढ़ानी चाहिए.

कार्ड बनाने में तेजी लाने के लिए सरकार ने निकाली है वैकेंसी

राज्यभर में राशन कार्ड बनाने में तेजी लाने के लिए केंद्र सरकार ने वैकेंसी निकाली है. हालांकि इसके लिए रोहतास जिले में एक भी पद नहीं है. जिससे अधिकारियों को थोड़ी राहत है. हालांकि अभी भी जिले में किये गये आवेदन के आलोक में उसकी जांच कर नई राशन कार्ड निर्गत की जा रही है.

लाभुक नहीं समझ रहे पीडीएस दुकानदारों की पीड़ा

कार्डधारकों की संख्या बढ़ने के बाद राशन आवंटन में कोई वृद्धि नहीं की गयी है. ऐसे में पीडीएस दुकानदार अनाज वितरण में कटौती कर हर लाभुकों को अनाज देने का प्रयास कर रहे हैं. इसके बावजूद भी लाभुकों द्वारा पीडीएस दुकानदारों के प्रति संदेह जताया जा रहा है. कई लाभुकों तो दुकानदारों पर अनाज बेचने तक का भी आरोप लगा रहे हैं.

राशन आवंटन बढ़ोतरी के लिए की गयी है मांग

जिले में करीब ढाई वर्षों में 1.10 लाख नया राशन कार्ड निर्गत हुआ है. इसके अलावा पुराने कार्डधारियों के कई परिवारों का नाम जोड़ा गया है. ऐसे में कार्डधारकों की संख्या तो बढ़ी है, लेकिन, आवंटन में बढ़ोतरी नहीं होने से दुकानदारों व लाभुकों को दोनों को परेशानी हो रही है. इसके लिए वरीय पदाधिकारियों से पत्राचार कर राशन आवंटन में बढ़ोत्तरी करने की मांग की गयी है. लाभुकों को जल्द ही राशन की समस्या से निजात दिला दिया जायेगा.

संजीव कुमार , जिला सहायक आपूर्ति पदाधिकारी, रोहतासB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel