27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : रोहतास महिला कॉलेज में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम शुरू

रोहतास महिला कॉलेज में मंगलवार को छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए छात्र संवर्धन कार्यक्रम (स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम -एसआइपी) का विधिवत शुभारंभ हुआ.

सासाराम ऑफिस. रोहतास महिला कॉलेज में मंगलवार को छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए छात्र संवर्धन कार्यक्रम (स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम -एसआइपी) का विधिवत शुभारंभ हुआ. यह कार्यक्रम चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम (एफवाययूजीपी) बैच 2025-29 के लिए आयोजित किया गया. शुभारंभ दीप जला कर हुआ. कॉलेज के प्राचार्य प्रो राजेंद्र प्रसाद सिंह ने स्वागत भाषण में छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और छात्र जीवन में अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए नये पाठ्यक्रम की विषयवस्तु को समझाया. उन्होंने बताया यह कार्यक्रम नयी छात्राओं को कॉलेज, पाठ्यक्रम और अवसरों से परिचित कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है. इसके पश्चात कॉलेज के बर्सर व वरिष्ठ शिक्षक प्रो प्रदीप कुमार रॉय ने कॉलेज के इतिहास, मिशन-विजन, सांस्कृतिक मूल्यों और उपलब्धियों पर विस्तार से जानकारी दी. कॉलेज में एनइपी सेल के संयोजक डॉ कुमार गौरव मिश्रा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम की संरचना, क्रेडिट सिस्टम, नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क (एनसीआरएफ) और च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) की रूपरेखा साझा की. उन्होंने बताया कि छात्रों के समग्र विकास के लिए यह प्रणाली अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी. आइक्यूएसी के संयोजक डॉ अमरजीत कुमार ने अनुशासन, परीक्षा प्रणाली, उपस्थिति और कॉलेज के आचार संहिता पर विस्तार से बात की. सीनियर छात्राओं ने साझा किया अनुभव : कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के प्रत्येक विभाग के शिक्षकों ने नये बैच की छात्राओं से परिचय सत्र में भाग लिया. इसके बाद सेमेस्टर 5 और सेमेस्टर 3 की छात्राओं ने कॉलेज में अपने अनुभव साझा किये, जिससे नवागंतुक छात्राओं को कॉलेज जीवन की बेहतर समझ मिली. प्रथम सत्र का संचालन इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ आनंद कुमार त्रिपाठी और द्वितीय सत्र का संचालन अंग्रेजी विभाग की छात्रा मोहिनी सिंह ने किया. आने वाले दिनों में होंगे विविध सत्र कार्यक्रम के अंत में एनइपी सेल के संयोजक ने बताया कि आगामी दिनों में सह-पाठ्येत्तर गतिविधियां, एनएसएस, एनसीसी, स्टूडेंट सोसाइटी, इनसाइट 360, कैंपस एंबेसडर प्रोग्राम, कौशल विकास, मानसिक स्वास्थ्य जैसे विषयों पर भी सत्र आयोजित किये जायेंगे. साथ ही सीनियर छात्राओं द्वारा फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन भी किया जायेगा. इस अवसर पर डॉ विष्णु लोक बिहारी श्रीवास्तव, डॉ गिरिजा उरांव, डॉ मनन, डॉ शमशेर आलम, डॉ आनंद, डॉ ज्योति, डॉ प्रिया, डॉ शशि बाला, डॉ शाहिस्ता प्रवीण, कुमारी मनु सिन्हा, डॉ सुनीता सैनी, डॉ मासूमा, डॉ पम्मी, डॉ रेखा, डॉ सारंग सहित बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं. शिक्षकेत्तर कर्मियों में शशि रंजन, संजीव, अनिल झा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel