सासाराम ऑफिस. बिहार पुलिस में सिपाही के 19,838 पदों पर बहाली को लेकर रविवार को जिले के 29 केंद्रों पर लिखित परीक्षा हुई. परीक्षा एक पाली में हुई, जो दोपहर 12 से शुरू होकर दोपहर 2 बजे तक चली. हालांकि अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर सुबह से ही पहुंचने लगे थे. पर रिपोर्टिंग टाइम सुबह 9:30 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गयी. प्रवेश से पूर्व अभ्यर्थियों की सघन तलाशी ली गयी. अभ्यर्थियों के एडमिट व आइडी कार्ड से मिलान के बाद ही केंद्र में प्रवेश दिया गया. परीक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि जिले के 29 परीक्षा केंद्रों पर कुल 13559 अभ्यर्थियों में से 10329 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए व 3230 अभ्यर्थी विभिन्न कारणों से परीक्षा में शामिल नहीं हुए. परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है