22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

11314 एलइडी लाइटें बदलेंगी सासाराम शहर की सूरत

Sasaram news. सासाराम नगर निगम ने शहर को रोशन करने के लिए सबसे बड़े अभियान की शुरुआत कर दी है. मेयर काजल कुमारी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बोर्ड की बैठक में 11314 एलइडी स्ट्रीट लाइटें लगाने का निर्णय लिया गया है.

बढ़ेगी खूबसूरती. नगर निगम बोर्ड की बैठक में लिया गया निर्णय

एलइडी लाइट के साथ सीसीटीवी कैमरे व पेयजल उपायों के लिए नौ करोड़ रुपये से ज्यादा की प्रशासनिक मंजूरी मिली

आधुनिक, सुरक्षित और ऊर्जा-कुशल शहर बनाने की दिशा में बड़ी पहलफोटो-25-नगर निगम बोर्ड की बैठक में शामिल मेयर व अन्य.प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिससासाराम नगर निगम ने शहर को रोशन करने के लिए सबसे बड़े अभियान की शुरुआत कर दी है. मेयर काजल कुमारी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बोर्ड की बैठक में 11314 एलइडी स्ट्रीट लाइटें लगाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए 9.11 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. जानकारों की मानें, तो यह महज लाइटें लगाने की योजना नहीं, बल्कि सासाराम को आधुनिक, सुरक्षित और ऊर्जा-कुशल शहर बनाने की दिशा में मजबूत कदम है. नगर निगम के इस फैसले से सासाराम की तस्वीर ही नहीं, बल्कि नगरवासियों की ज़िंदगी भी बदलेगी. लाइटों के लगने से उजाले के साथ अंधेरे में होने वाली घटनाएं घटेंगी. खासकर महिलाओं और स्कूली बच्चों के लिए यह एक बड़ा बदलाव होगा. एलइडी तकनीक पारंपरिक लाइटों से कहीं अधिक ऊर्जा दक्ष है. इससे बिजली बिल कम होंगे और पर्यावरण को भी राहत मिलेगी. रोशन गलियां और सड़कें न सिर्फ सुविधाजनक होंगी, बल्कि सामुदायिक जुड़ाव और रात्रिकालीन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा. साथ ही जब बाजार और व्यापारिक स्थल रोशनी से जगमगाएंगे, तो रात्रिकालीन व्यापार को भी नयी रफ्तार मिलेगी.

सिर्फ लाइट नहीं, सुरक्षा और संवाद की भी पहल

डिप्टी मेयर सत्यवंती देवी, नगर आयुक्त विकास कुमार की मौजूदगी में आयोजित बैठक में शहर के मुख्य स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी प्रस्ताव पास हुआ. साथ ही कैमरों के रखरखाव की जिम्मेदारी भी तय की गयी है, जो कानून-व्यवस्था को मजबूती देगा.

पेयजल संकट से राहत

बैठक को लेकर नगर निगम द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार गर्मी को देखते हुए वाटर वेंट की स्थापना का फैसला लिया गया है. इससे पेयजल संकट से जूझ रहे क्षेत्रों को राहत मिलेगी.

चलेगा आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम

नगर विकास व आवास विभाग बिहार पटना के निर्देश पर नागरिक सुविधाओं से संबंधित योजनाओं व नागरिक सहभागिता के लिए एक नया संवाद मंच आपका शहर, आपकी बात कार्यक्रम शुरू होगा. इसमें आमलोग अपनी समस्याएं, सुझाव और जरूरतें सीधे निगम को बता सकेंगे.

शहर में जोनवार लाइटों का बंटवाराजोन कुल लाइटें वार्ड1 3559 लाइटें 1 से 7 तक2 2492 लाइटें 8, 9 अंश, 10, 15, 18 अंश, 29, 353 2022 लाइटें 36 से 42 तक4 3241 लाइटें 43 से 48 तक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel