जुर्माना 58460 रुपये वसूला सासाराम ग्रामीण. सासाराम रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को मेगा टिकट अभियान चलाया गया. इसमें कुल 119 लोग बिना टिकट के यात्रा करते पकड़े गये. इसकी जानकारी आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर सासाराम स्टेशन पर सीआइटी के नेतृत्व में मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इसमें कुल 119 व्यक्ति बिना यात्रा टिकट के पकड़े गये हैं. उनसे कुल जुर्माना 58460 रुपये वसूला गया. इस अभियान में 12 टिकट चेकिंग स्टाफ तथा पांच रेलवे सुरक्षा बल अधिकारी व जवान मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है