सासाराम नगर. डीएम की अध्यक्षता में शुक्रवार को राजनीतिक दलों के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर बैठक हुई. इसमें डीएम उदिता सिंह ने बताया कि जिले के 85 प्रतिशत निर्वाचकों का गणना प्रपत्र इसीआइ नेट पर अपलोड कर दिया गया. वहीं, 15 प्रतिशत निर्वाचकों से गणना प्रपत्र बीएलओ ले रहे. इसमें आपलोग भी सहयोग कीजिए. उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर निर्वाचक सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य 25 जून से चल रहा है, जिसमें सभी बीएलओ घर-घर जा कर प्रत्येक निर्वाचन को गणना प्रपत्र उपलब्ध कराये हैं. एक अगस्त को निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशित होना है. सभी विधानसभा में लगभग 85 प्रतिशत निर्वाचकों का गणना प्रपत्र इसीआइ नेट पर अपलोड किया जा चुका है. शेष मतदाताओं का गणना प्रपत्र संग्रहित किया जा रहा है, जिन निर्वाचकों का अभी तक गणना प्रपत्र प्राप्त नहीं हुआ है, उन निर्वाचकों की सूची, विधान सभावार सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा इस अनुरोध के साथ उपलब्ध करायी गयी है कि इन निर्वाचकों का गणना प्रपत्र प्राप्त करने में बीएलए के माध्यम से दलगत कार्यकर्त्ताओं के माध्यम से या स्थानीय जागरूकता के माध्यम से प्राप्त करने में सहयोग प्रदान किया जाये. ताकि किसी व्यक्ति का नाम छूट न जाये. भारत निर्वाचन आयोग का मुख्य उद्देश्य सभी योग्य व्यक्तियों को निर्वाचक सूची में शामिल करना व अयोग्य व्यक्तियों को निर्वाचक सूची से बाहर करना है. बैठक में राजनैतिक दलों अध्यक्ष व सचिव सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है