21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोचस में 22866 मतदाता पहली बार चुनेंगे नगर की सरकार

Sasaram news. नगर पंचायत में नयी चुनाव प्रणाली के तहत पहली बार शहर के 22866 वोटर्स 16 वार्ड पार्षदों के अलावा मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद के लिए अब सीधे तौर पर वोटिंग करेंगे.

नगर पंचायत चुनाव के लिए बनाये गये कुल 31 मतदान केंद्र नये सिस्टम के तहत मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद के अलावा 16 वार्ड पार्षदों के लिए होगा मतदान अतिपिछड़ा महिला के लिए आरक्षित है मुख्य पार्षद का पद फोटो-1- कोचस नगर पंचायत कार्यालय. प्रतिनिधि, कोचस नगर पंचायत में नयी चुनाव प्रणाली के तहत पहली बार शहर के 22866 वोटर्स 16 वार्ड पार्षदों के अलावा मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद के लिए अब सीधे तौर पर वोटिंग करेंगे. इससे पहले निर्वाचित वार्ड पार्षद ही चेयरमैन और उपचेयरमैन का चुनाव करते थे. इस बार नगर पंचायत चुनाव के लिए कुल 16 वार्ड में 31 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसकी जानकारी बीडीओ सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी चंद्रभूषण गुप्ता ने दी. कोचस नगर पंचायत चुनाव में इस बार मुख्य पार्षद पद अतिपिछड़ा महिला के लिए आरक्षित है. उपमुख्य पार्षद का पद अनारक्षित वर्ग का है. वर्ष 2019 के चुनाव में अनुसूचित जाति की महिला के लिए चेयरमैन का पद आरक्षित था. पहली बार नगर पंचायत वार्ड पार्षद के साथ मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद पद के लिए लगभग 22866 मतदाता वोटिंग करेंगे. इसमें सबसे अधिक वार्ड संख्या तीन में 2512 और वार्ड संख्या 12 में सबसे कम 540 मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज है. हालांकि, पिछले चुनाव की अपेक्षा इस चुनाव में मतदाताओं की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. पिछले वर्ष 2019 के चुनाव के दौरान नगर पंचायत में कुल 18309 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था, जबकि इस बार कुल 22866 मतदाता अपने पसंदीदा चेयरमैन और उपचेयरमैन के अलावा वार्ड पार्षद के पक्ष में वोटिंग करेंगे. नौ मई 2025 को अंतिम प्रकाशित वोटर लिस्ट के अनुसार वोटरों की संख्या वार्ड 01 -852 वार्ड 02 -1095 वार्ड 03 -2512 वार्ड 04 -2171 वार्ड 05 -1625 वार्ड 06 -1862 वार्ड 07 -2035 वार्ड 08 -921 वार्ड 09-833 वार्ड 10-1060 वार्ड 11 -1304 वार्ड 12-540 वार्ड 13-1681 वार्ड 14 -768 वार्ड 15 -1741 वार्ड 16 -1866

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel