सर्वदलीय सहयोग से चला एक महीने तक अभियान
मृत, स्थानांतरित और दोहरे मतदाताओं को किया गया सूची से बाहर
प्रतिनिधि, बिक्रमगंज.
जिले के दो प्रमुख विधानसभा क्षेत्रों काराकाट (213) और दिनारा (210) में चलाये गये मतदाता पुनरीक्षण अभियान के दौरान कुल 42, 620 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिये गये हैं. यह जानकारी काराकाट विधानसभा क्षेत्र संख्या 213 के निर्वाची पदाधिकारी प्रभात कुमार और दिनारा विधानसभा क्षेत्र संख्या 210 के निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार ने दी. काराकाट विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडलाधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि पहले यहां कुल 3,43,466 मतदाता पंजीकृत थे. पुनरीक्षण के बाद इनमें से 24,995 मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिया गया है. जिनमें,10,101 की मृत्यु हो चुकी थी, 8,787 अन्य राज्यों में मतदाता बन चुके हैं. 2,622 दोहरी प्रविष्टियों में शामिल थे और 3,478 का कोई प्रमाण या पता नहीं मिल सका है. इस तरह अब काराकाट में मतदाताओं की संशोधित संख्या 3,18,471 रह गयी है.
अब दिनारा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 2,96,158 रह गयी
वहीं दिनारा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार अपर समाहर्ता संतोष कुमार ने जानकारी दी कि पूर्व में यहां 3,13,783 मतदाता थे, जिनमें से 17,625 नामों को सूची से हटाया गया. इनमें 9,049 मृतक मतदाता, 6,052 अन्यत्र स्थानांतरित, 1,982 दो स्थानों पर दर्ज मतदाता और 542 ऐसे मतदाता जिनका कोई पता नहीं मिल सका. अब दिनारा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या घटकर 2,96,158 रह गयी है. दोनों अधिकारियों ने बताया कि मतदाता सूची को अद्यतन करने के इस अभियान में बीएलओ से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों तक ने दिन-रात मेहनत की. इसके अलावा, सर्वदलीय बैठकों के जरिए सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील की गयी, जिससे इस कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दिया जा सका. सूची का संशोधित प्रकाशन जल्द ही किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है