ओडिशा से झारखंड और औरंगाबाद होते हुए सासाराम ले जाया जा रहा था गांजा, डेहरी में धराया फोटो-44-नगर थाना परिसर में जब्त गांजे के साथ प्रेसवार्ता करते एसपी. प्रतिनिधि, डेहरी सदर ओडिशा से सासाराम के लिए चले पिकअप में कटहल के नीचे छिपाकर रखे 275 किलो गांजे को पुलिस ने रविवार को एनएचटू पर चेकिंग के दौरान पकड़ा. इसकी जानकारी सोमवार को एसपी रौशन कुमार ने प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि दो क्विंटल कटहल लेकर ओडिशा के रायगढ़ से झारखंड और औरंगाबाद होते हुए सासाराम जा रहे पिकअप को गुप्त सूचना के आधार पर पाली पुल के समीप एनएचटू पर रोका गया. जांच के दौरान कटहल में 11 बोरियों में छिपाकर रखा 275 किलो गांजा बरामद किया गया. इस आरोप में दो तस्करों जिले के कोचस थाना के कंजर गांव निवासी सनोज कुमार सिंह पिता काशीनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के जिला गाजीपुर के थाना जमानिया क्षेत्र के ताजपुर मांझा गांव निवासी सत्यम राय पिता हिमकांत राय को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों तस्करों के पास से दो मोबाइल जब्त किया गया है. पिकअप को भी जब्त किया गया है. एसपी ने बताया कि गांजा तस्कर सनोज कुमार सिंह के विरुद्ध भभुआ में दो कांड और सत्यम राय जमानिया में एक कांड में जेल जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है