22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनएमसीएच में 28 मेडिकल शिक्षक हुए डिजिटल एजुकेशन से लैस

Sasaram news. नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जमुहार में चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकी बदलावों के अनुरूप तीन दिवसीय बेसिक कोर्स इन मेडिकल एजुकेशन का सफल आयोजन किया गया.

फोटो-19- प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले डॉक्टर व अन्य. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जमुहार में चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकी बदलावों के अनुरूप तीन दिवसीय बेसिक कोर्स इन मेडिकल एजुकेशन का सफल आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य चिकित्सा विज्ञान के छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना एवं शिक्षकों को डिजिटल और समकालीन पद्धतियों से अद्यतन रखना था. प्रशिक्षण में बिहार और झारखंड के कुल 28 चिकित्सा शिक्षकों ने भाग लिया. इनमें झारखंड के लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज से तीन शिक्षक तथा नारायण मेडिकल कॉलेज के 25 शिक्षक शामिल थे. कॉलेज के प्राचार्य डॉ हीरा लाल महतो व चिकित्सा शिक्षा विभाग के समन्वयक डॉ पुनीत कुमार सिंह ने जानकारी दी कि चिकित्सा शिक्षा के सिलेबस में बदलाव के साथ शिक्षण पद्धतियों में भी डिजिटल तकनीक का समावेश हुआ है, जिसकी जानकारी आज के शिक्षकों के लिए अत्यंत आवश्यक है. प्रशिक्षण में बतौर रिसोर्स फैकल्टी डॉ अशोक कुमार देव, डॉ जितेन्द्र कुमार, डॉ रंजन कुमार, डॉ नृपेंद्र आनंद, डॉ विवेक सिन्हा, डॉ राहुल चंद्रा, डॉ अमरेश कुमार, डॉ राकेश कुमार, डॉ मणिकांत कुमार व डॉ सीके दिवाकर ने प्रमुख भूमिका निभायी. प्रशिक्षण के अंतिम दिन राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद द्वारा नामित निरीक्षक, मेदनीराय मेडिकल कॉलेज पलामू के बायोकेमिस्ट्री विभाग के प्राध्यापक डॉ डी रविशंकर निरीक्षण के लिए उपस्थित रहे. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की सफलता में विश्वविद्यालय के कुलसचिव अजय कुमार सिंह, मेडिकल एजुकेशन यूनिट के प्रभारी मनीष कुमार सिंह, प्राचार्य कार्यालय के अमित कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, राजेश कुमार, पुष्कल रंजन, रविंद्र कुमार, प्रदीप कुमार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel