22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईंट लदे ट्रैक्टर से 431 लीटर शराब बरामद, एक गिरफ्तार

SASARAM NEWS.उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार की देर शाम सासाराम-चौसा पथ से कोचस बाजार के समीप से ईंट लदे ट्रैक्टर से 431 लीटर शराब बरामद की है. साथ ही एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया.

प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण.

उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार की देर शाम सासाराम-चौसा पथ से कोचस बाजार के समीप से ईंट लदे ट्रैक्टर से 431 लीटर शराब बरामद की है. साथ ही एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया. धंधेबाज दिनारा थाना क्षेत्र के जमरोढ़ गांव निवासी किताबू मियां के पुत्र अनवर अव्बासी बताया जा रहा है. इसकी जानकारी उत्पाद निरीक्षक कपिलदेव कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सूचना मिली की एक ट्रैक्टर –ट्रॉली पर ईंट लदा है और ईंट की नीचे भारी मात्रा में शराब की खेप ले जायी जा रही है. सूचना के सत्यापन के बाद कार्रवाई की गयी. कोचस के दो किलोमीटर पूर्व सासाराम –चौसा पथ पर चेकिंग लगाया गया. तभी कोचस की तरफ से ब्लू रंग का पॉवर ट्रैक ट्रैक्टर ईंट लेकर आ रहा था. जब उसकी तलाशी ली गयी तो ईंट के नीचे शराब की खेप बरामद हुई. जिसमें विदेशी शराब 200.52 लीटर,बीयर 132 लीटर व देसी मसाला 99 लीटर बरामद हुआ. इस मामले में ट्रैक्टर जब्त कर लिया गया है. प्राथमिकी दर्ज क आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel