1400 उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी हुआ. 811 परीक्षा में शामिल हुए
प्रतिनिधि, डेहरी नगर
जिला पुलिस ग्राउंड में गृह रक्षकों का चल रहे शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा में मंगलवार व बुधवार को कुल 451 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की. गृह रक्षा वाहिनी के जिला समादेष्टा सह सदस्य सचिव के अनुसार शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा में मंगलवार को 1400 उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था. जिनमें स्कूल 811 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए. 1600 मीटर की दौड़ में 286 उम्मीदवार सफल हुए. सफल अभ्यर्थियों में ऊंचाई व सीना के निर्धारित मापदंड पूरा नहीं करने के कारण 21 उम्मीदवार असफल घोषित किये गये. 16 उम्मीदवार चिकित्सीय परीक्षण में असफल हो गये. अंतिम रूप से कुल 249 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. वहीं बुधवार को शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा में 1400 उम्मीदवार को प्रवेश पत्र जारी किया गया था. जिनमें स्कूल 795 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुये. 1600 मीटर की दौड़ में 224 उम्मीदवार सफल हुए. सफल अभ्यर्थियों में ऊंचाई एवं सीना के निर्धारित मापदंड पूरा नहीं करने के कारण नौ उम्मीदवार असफल घोषित किए गए. 13 उम्मीदवार चिकित्सीय परीक्षण में असफल हो गए. अंतिम रूप से कुल 202 अभ्यर्थियों का चयन किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है