22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के 608550 पशुओं को लगेगा खुरपका व मुंहपका रोग का टीका

Sasaram news. राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जिला पशु चिकित्सालय परिसर में पशुओं के खुरपका व मुंहपका रोग के लिए टीकाकरण का शुभारंभ किया गया.

राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम का जिला पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने किया शुभारंभ फोटो-25-टीकाकरण कार्यक्रम का उद्घाटन करते पशु चिकित्सा पदाधिकारी व अन्य प्रतिनिधि, सासाराम सदर राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जिला पशु चिकित्सालय परिसर में पशुओं के खुरपका व मुंहपका रोग के लिए टीकाकरण का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन जिला पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अविनाश चंद्र प्रभाकर ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य खुरपका और मुंहपका और ब्रुसेलोसिस को नियंत्रित करना है. इस कार्यक्रम के तहत जिला के गाय, भैंस, भेड़, बकरी और सुअर को दोनों रोगों से बचाने के लिए टीकाकरण किया जाता है. इसके अलावा चार से आठ माह के बछड़े व बाछी को ब्रुसेलोसिस का टीका लगाया जाता है. इस कार्यक्रम के तहत जिला के हर गांव में पहुंच पशुओं को निशुल्क टीका लगाया जाता है. इस टीकाकरण कार्यक्रम से पशुओं की उत्पादकता वृद्धि में भी तेजी आता है. जिससे पशुपालकों के आर्थिक स्थिति में इजाफा होता है. उक्त कार्यक्रम के तहत 25 मई तक टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए सरकारी कर्मचारी के अलावा निजी कंपाउंडर को भी लगाया गया है. जो जिला के गांवों में पहुंच पशुओं को निशुल्क टीका लगायेंगे. जिला पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि जिला में 608550 लाख पशुओं को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसको समय अवधि के भीतर पूरा करने का प्रखंड स्तर के चिकित्सकों को निर्देशित किया गया है. मौके पर डॉ सुनील कुमार, डॉ प्रदीप कुमार निराला, डॉ अरविंद कुमार, प्रवीण कुमार, भरत प्रसाद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel