प्रतिनिधि, दिनारा
प्रखंड के भलुनीधाम में शुक्रवार को खरिका, भलुनीधाम, बरडीहा के 100 पंडितों ने 108 सप्तसती पाठ का आयोजन किया. साथ 51000 हजार निर्वाण मंत्र व 51000 हजार बीज मंत्र का जाप किया गया. यह पाठ आचार्य हरिवंश पंडित के नेतृत्व में संपन्न हुआ. आचार्य हरिवंश पंडित ने बताया कि खरिका भलुनी बरडीहा के पंडाओं ने शतचंडी यज्ञ कराया. जिसमें देवी दुर्गा की स्तुति की गयी और 108 बार दुर्गा सप्तशती का पाठ किया गया. यह पाठ देवी दुर्गा की कृपा प्राप्त करने के लिए किया जाता है. यह एक शक्तिशाली अनुष्ठान है, जो नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने, सुख-समृद्धि लाने और शत्रुओं पर विजय पाने में मदद करता है. वहीं अध्यक्ष काशीनाथ पंडित ने बताया कि भलुनीधाम एक ऐतिहासिक शक्ति पीठ है, परंतु आज तक सरकार का ध्यान इस पर नहीं गया. बिहार सरकार को चाहिए की इसे पर्यटक घोषित करें. मौके पर आचार्य राज वंश पंडित, कमेटी के सचिव गणेश पंडित कोषाध्यक्ष सुरेश पंडित, पप्पू पंडित,रविंद्र पंडित हरेंद्र पंडित, बच्चा जी पंडित, बीरेंद्र पंडित, राजेश कुमार पंडित, नीरज पंडित, सुनील पंडित आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है