फोटो-11- घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़. संझौली. सोमवार की दोपहर में भोजपुर रजवाहे के गहरे पानी में डूबने से एक 75 वर्षीया महिला की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि वृद्ध महिला हो रही रिमझिम बारिश के बीच रजवाहा तट से किसी काम को लेकर जा रही थी कि अचानक पैर फिसला और रजवाहे के गहरे पानी में गिर गयी. रजवाहे में गिरते देख खेत में काम कर रहे किसानों ने महिला को बचाने के लिए रजवाहे में छलांग लगायी. लेकिन, तब तक महिला डूब चुकी थी. इसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से महिला के शव को रजवाहे से बाहर निकाला. मृत महिला के संबंध में थानाध्यक्ष शिव कुमार मंडल ने बताया कि मृत महिला बुकनाव गांव निवासी स्व: जागबली सिंह की पत्नी राजमुनी देवी बतायी जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है