22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व साइकिल दिवस पर निकाली गयी साइकिल रैली

Sasaram news. विश्व साइकिल दिवस के मौके पर जिला प्रशासन व रोहतास साइकिल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को साइकिल रैली निकाली गयी, जो मतदाता जागरूकता रैली भी रही.

स्कूली छात्र-छात्राएं, जीविका दीदी व अधिकारी हुए शामिल फोटो-13- साइकिल रैली में शामिल अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस विश्व साइकिल दिवस के मौके पर जिला प्रशासन व रोहतास साइकिल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को साइकिल रैली निकाली गई, जो मतदाता जागरूकता रैली भी रही. यह रैली फजलगंज स्टेडियम से रवाना हुई, जो पोस्ट ऑफिस चौक, एसपी जैन कॉलेज मोड़ तक गई फिर वहां से बौलिया रोड, धर्मशाला रोड, पुन: पोस्ट ऑफिस पहुंच रौजा रोड की तरफ मुड़कर प्रभाकर मोड़ होते हुए पुन: फजलगंज स्टेडियम पहुंच संपन्न हो गई. रैली में स्कूली छात्र-छात्राएं, कॉलेज छात्र-छात्राएं, एनसीसी-एनएसएस कैडेट, सरकारी कर्मी, स्काउट-गाइड, जीविका दीदी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जो फिट भी, वोटर हिट भी व युवक शक्ति के तीन कार्य- शिक्षा, सेवा और मतदान जैसे नारों के साथ लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने रहे थे. रैली को अनुमंडल पदाधिकारी सदर आशुतोष रंजन, वरीय उप समाहर्ता नेहा कुमारी, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा विनय प्रताप, वरीय उप समाहर्ता ओम प्रकाश लाल, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर रोहतास जिला साइकिल संघ के सचिव प्रभात कुमार पाठक, अध्यक्ष विकास सिंह, वैभव चौबे, अविनाश सिंह, सोनी कुमारी व अन्य शारीरिक शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel