21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1200 मतदाताओं पर बनेगा एक बूथ, संख्या बढ़कर हो जायेगी 2860

Sasaram news. विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेजी से चल रही है. माना जा रहा है कि सितंबर में चुनाव की तारीखों की घोषणा हो सकती है. उसके पहले जिला प्रशासन वोटिंग के लिए इस्तेमाल होनेवाले सभी चीजों को दुरुस्त करने में लगा हुआ है.

मुस्तैदी. विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेजी, हर व्यवस्था हो रही दुरुस्त

पिछली बार 1500 मतदाताओं पर बना था एक बूथ, संख्या थी 2364जिले के 2282829 मतदाता विधानसभा चुनाव में चुनेंगे अपने उम्मीदवार, इवीएम तैयारफोटो-22- स्ट्रॉग रूम में इवीएम व वीवीपैट मशीन की जांच कर बाहर निकलते जिले के अधिकारी व पार्टी के नेताप्रतिनिधि, सासाराम नगरविधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेजी से चल रही है. माना जा रहा है कि सितंबर में चुनाव की तारीखों की घोषणा हो सकती है. उसके पहले जिला प्रशासन वोटिंग के लिए इस्तेमाल होनेवाले सभी चीजों को दुरुस्त करने में लगा हुआ है. किसी भी बूथ पर मतदाताओं को कोई असुविधा न हो, इसको ध्यान में रखकर कार्य किया जा रहा है. जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों के 2282829 मतदाताओं के लिए 2860 बूथ बनाये जा रहे हैं. इस बार 1200 मतदाताओं पर एक बूथ बनाया जायेगा. जिला उपनिर्वाची पदाधिकारी पुष्कर कुमार ने बताया कि 1500 मतदाता पर एक बूथ बना था. लेकिन, इस बार 1200 मतदाता पर एक बूथ बनाया जायेगा, जिसकी वजह से जिले में करीब 496 बूथों की संख्या बढ़ जायेगी. उन्होंने कहा कि जहां सरकारी भवन नहीं होंगे. उन स्थानों के लिए चलंत बूथ की भी व्यवस्था की जायेगी. 1500 मतदाताओं के अनुसार बूथों की संख्या 2364 तय की गयी थी. लेकिन, 1200 मतदाताओं के अनुसार बूथों की संख्या तय होने पर कुल बूथों की संख्या 2860 हो जायेगी.

इवीएम व वीवीपैट से की गयी मॉक पोल

विधानसभा चुनाव से पहले जिले के स्ट्रॉग रूम में मॉक पोल किया गया. सोमवार को स्ट्रॉग रूम रखी गयी इवीएम मशीन से राजनीतिक दलों के नेताओं ने वोट किया, जिसमें फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) ओके पाया गया. इसीआइएल से निर्मित इवीएम और वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जॉच का कार्य पूर्ण कर लिया गया. कंपनी के बिजीत चटर्जी के नेतृत्व में 14 अभियंताओं का दल सभी मशीनों की टेस्टिंग के लिए जिले में तीन जून से कैंप किये थे. इस कार्य के दौरान भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से एफएलसी प्रेक्षक सुरेश चन्द्रा व निर्वाचन विभाग बिहार पटना के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कार्य की गुणवत्ता का अवलोकन किया. इन दोनों अधिकारियों ने कार्य को नियम संगत पाया. एफएलसी कार्यों की लाइव वेबकास्टिंग भी की गयी, जिसका अनुश्रवण भारत निर्वाचन आयोग, नयी दिल्ली व निर्वाचन विभाग, बिहार ने भी किया. साथ हीं जिलास्तर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, सहायक नोडल पदाधिकारी व अन्य जिला के वरीय पदाधिकारी ने लगातार अनुश्रवण किया. एफएलसी में इवीएम व वीवीपैट मशीन की साफ-सफाई, पी एफएलसीयू से जाँच, क्यूआर कोड स्कैनिंग व पिंक पेपर सील से शिलिंग आदि कार्य किये गये. वेयरहाउस में भंडारित सभी इवीएम व वीवीपैट मशीन का एफएलसी किया गया. एफएलसी के दौरान प्रत्येक मशीन में 96 वोट डाले गये. साथ ही एफएलसी के बाद एक प्रतिशत एफएलसी ओके मशीनों में 1200 वोट, दो प्रतिशत मशीनों में 1000 वोट और दो प्रतिशत मशीनों में 500 वोट डालकर रिजल्ट व वीवीपैट स्लीप से मिलान किया गया, जिसमें सभी कार्य संतोषजनक पाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel